Virat Kohli Century Social Media Reacts: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में विराट कोहली का शानदार शतक देखने को मिला। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 242 रनों के लक्ष्य को भारत ने 42.3 ओवर में ही छह विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। कोहली ने एक बार फिर दिखाया कि जब स्कोर का पीछा करना हो और दबाव बहुत अधिक हो तो उनसे बेहतर बल्लेबाज शायद ही कोई होगा। इस मैच से पहले कोहली के फॉर्म को लेकर बहुत सारी बातें हो रही थी, लेकिन सामने पाकिस्तान की टीम को देखकर कोहली का बेस्ट अपने आप निकल कर सामने आ जाता है। कोहली ने काफी शानदार तरीके से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और एक छोर को संभालकर रखा।
कोहली जब शतक की ओर बढ़े तब भारत को जीतने के लिए बहुत अधिक रन नहीं चाहिए थे। ऐसे में एक बार लगा कि शायद कोहली शतक तक नहीं पहुंच पाएंगे। शाहीन शाह अफरीदी ने एक ओवर में तीन वाइड डाले और इस ओवर से चार रन अतिरिक्त के रूप में आ गए। इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि शतक कोहली से दूर रह जाएंगे, लेकिन चेज मास्टर ने बहुत बेहतरीन तरीके से अपना शतक भी पूरा किया और भारत को जीत भी दिलाई। भारत को जीत के लिए जब दो रन चाहिए थे तब कोहली को शतक पूरा करने के लिए चार रनों की जरूरत थी। कोहली ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को मैच जिताकर नाबाद लौटे। उनकी इस पारी को देखने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस सातवें आसमान पर हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है। आइए कुछ बेहतरीन सोशल मीडिया पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।
"वो केवल राजा नहीं हैं, वो एक सम्राट हैं।"
"ये लम्हा हमारे इंटरनेट बिल को सार्थक करता है।"
"चेज मास्टर ने एक बार फिर करके दिखाया। किंग कोहली ने क्या बेहतरीन पारी खेली है। प्रशंसा स्वीकार करना।"
"किंग कोहली ने 51वां वनडे शतक लगाया। 82वां इंटरनेशनल शतक, बड़े स्टेज पर सबसे महान खिलाड़ी ने फिर अपनी क्लास दिखाई।"
"किंग कर लेगा, बोला ना।"