Virat Kohli Records in IPL Playoffs : आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। जो भी टीम इस मैच में हारेगी, उसका आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट जाएगा। वहीं इस मैच से पहले आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक आंकड़ा सामने आया है, जिसे देखकर आरसीबी फैंस की चिंता बढ़ गई है।
आरसीबी की टीम ने अभी तक आईपीएल इतिहास में 14 बार प्लेऑफ का मुकाबला खेला है और इस दौरान उन्हें सिर्फ 5 ही मैचों में जीत मिली है और बाकी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इन मैचों के दौरान विराट कोहली का रिकॉर्ड भी ज्यादा बढ़िया नहीं रहा है।
विराट कोहली ने आईपीएल प्लेऑफ में सिर्फ 25 की औसत से रन बनाए हैं
विराट कोहली ने अभी तक आरसीबी के लिए आईपीएल के 14 प्लेऑफ मैच खेले हैं लेकिन इस दौरान उनका औसत महज 25.66 का ही रहा है। कोहली का स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं रहा है। वो 120.31 की स्ट्राइक रेट से केवल 308 रन ही बना पाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रन रहा है। शायद यही वजह है कि आरसीबी आज तक एक भी आईपीएल का टाइटल नहीं जीत पाई है। विराट कोहली अब एक और बार प्लेऑफ में खेलने के लिए उतरेंगे और ऐसे में आरसीबी फैंस यही चाहेंगे कि वो पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए इस बार ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं और टीम को जीत दिलाएं।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के ऊपर सबसे ज्यादा दारोमदार होगा। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जिनके इर्द-गिर्द पूरी आरसीबी की टीम रहेगी। इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में विराट कोहली का बल्ला चलना बेहद जरुरी है। विराट कोहली अभी तक बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और टीम उनसे यही उम्मीद करेगी को वो इसे बरकरार रखें। विराट कोहली अगर चले तो फिर अकेले ही आरसीबी को जीत दिला देंगे। आरसीबी की टीम लगातार 6 जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ में पहुंची है और वो इस मौके को गंवाना नहीं चाहेंगे।