दक्षिण अफ्रिका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल '360 शो' में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लाइव सेशन के लिए बतौर मेहमान आमंत्रित किया। इस दौरान दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच कई इवेंट्स को लेकर बातचीत हुई। कोहली ने अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किये। शो में कोहली ने अनुष्का शर्मा से हुई अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कुछ अहम खुलासे किये।
34 वर्षीय कोहली ने कहा, "साल 2013 में मुझे जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी मिली थी। इसके बाद ही मुझे विज्ञापन करने के ऑफर मिलने लगे थे। मेरे मैनेजर ने बताया कि मेरा शूट बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ होने वाला है। मेरे दिल में अनुष्का के लिए बहुत रिस्पेक्ट थी। विज्ञापन के बारे में पता चलने पर मैं नर्वस हो गया था। उनसे मिलने से पहले मैं बहुत डर रहा था।"
उन्होंने आगे बताया, "जब वो मेरे सामने आईं तो उन्होंने छोटी हील पहन रखी थी, क्योंकि उनकी हाइट मेरे बराबर थी। मैं नर्वस हो गया और मैंने उनसे पूछा, क्या आप इससे बड़ी हील नहीं पहन सकती थीं? इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हालाँकि, पूरा दिन शूट करने के बाद मैं उनके साथ सहज महसूस करने लग गया था। मुझे समझ आया कि अनुष्का भी मेरी तरह सामान्य ही हैं। हम दोनों के बीच कई बातें कॉमन निकलीं। जैसे हम दोनों मिडिल क्लास परिवारों में रहकर पले-बढ़े हैं। शूट के बाद हमारे बीच दोस्ती बढ़ गई और फिर हम एक-दूसरे को डेट करने लगे।"
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतबल है कि आईपीएल में विराट और डीविलियर्स कई सालों तक साथ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय करियर के दिनों में भी दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे के खिलाफ खेले हैं। दोनों दिग्गजों के बीच काफी गहरी दोस्ती है और अभी भी कायम है।