Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती होगी। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। टीम को खेले गए चार मुकाबलों में से तीन में हार झेली और एक में जीत दर्ज की है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में जीत और एक में हार का सामना किया है। पॉइंट्स टेबल में मुंबई आठवें और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है। अब आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। इस मैच में कई बड़े खिलाड़ी भी नजर आएंगे, जिनके निशाने पर कुछ रिकॉर्ड भी होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से 5 खिलाड़ी MI vs RCB मैच में बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं।
5. क्रुणाल पांड्या
आरसीबी के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने 210 मैचों की 198 पारियों में 30.89 की औसत और 7.27 की इकॉनमी रेट से अब तक 148 विकेट अपने नाम किए हैं। क्रुणाल टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। ऐसे में अगर आज वह दो बल्लेबाजों का शिकार कर लेंगे तो इस कीर्तिमान को अपने नाम क्र
4. देवदत्त पडीक्कल
देवदत्त पडीक्कल ने आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेला है और अब तक 1600 रन बना चुके हैं। अब पडीक्कल आईपीएल में आरसीबी के लिए 1,000 रन पूरे करने से सिर्फ 75 रन दूर हैं। अगर आज वह बड़ी पारी खेलते तो फिर इस आंकड़े को हासिल कर सकते हैं।
3. जसप्रीत बुमराह
मौजूदा क्रिकेट में बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आज अपना आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला खेलने उतरेंगे। पहले ही मैच में बुमराह के निशाने पर टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड होगा। बुमराह को टी20 क्रिकेट में 300 पूरे करने के लिए सिर्फ 5 और विकेट की दरकार है।
2. विराट कोहली
आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13000 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 17 रन दूर हैं। कोहली के नाम टी20 में 9 शतक और 98 अर्धशतक के साथ 12983 रन दर्ज हैं। इसमें आईपीएल के 255 मैचों की 247 पारियों में 132 के स्ट्राइक रेट से 8101 रन भी शामिल हैं।
1. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। रोहित ने तीन मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं। पिछले मैच में चोट के कारण रोहित मैच नहीं खेले थे। अब रोहित आरसीबी के खिलाफ तूफानी वापसी करने को बेकरार होंगे और वह मुंबई इंडियंस के लिए टी20 क्रिकेट में 250 छक्के पूरे करने से सिर्फ 4 छक्के दूर हैं। रोहित ने 220 पारियों में 246 छक्के लगाए हैं।