3 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली के पास भी मौका 

India v Australia: Final - ICC Men
India v Australia: Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

IND vs ENG 1st ODI, Nagpur: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का रोमांच अब से कुछ घंटे में ही शुरू होने वाला है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 6 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस सीरीज से टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी। भारत ने लंबे समय से वनडे मैच नहीं खेला है, ऐसे में सभी खिलाड़ी 50 ओवर के फॉर्मेट के लिए काफी उत्साहित हैं और जमकर तैयारी भी करते नजर आए, जिसकी झलक BCCI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाई थी।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सभी प्रमुख खिलाड़ी नजर आने वाले हैं, सिर्फ जसप्रीत बुमराह को छोड़कर। विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई बड़े प्लेयर सीरीज में अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं। वहीं कुछ भारतीय के पास बड़े रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके पास इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

3. रवींद्र जडेजा के पास जेम्स एंडरसन को पछाड़ने का मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में रवींद्र जडेजा पर भी फोकस होगा। जडेजा के पास इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ने का मौका होगा, जिनके नाम इन दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। एंडरसन ने 40 विकेट झटके हैं, जबकि जडेजा के नाम 39 विकेट हैं। ऐसे में जडेजा 2 विकेट लेते ही एंडरसन को पीछे छोड़ देंगे।

2. सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने 350 वनडे पारियों में ऐसा किया था। वहीं विराट कोहली के पास इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा। कोहली ने अभी तक 283 पारियों में 13906 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर नागपुर में उन्होंने 94 रन बना दिए तो फिर तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

1. रोहित शर्मा के पास भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास भी नागपुर में एक खास रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। रोहित के पास वनडे में सबसे तेज 11000 रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका होगा। इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने 222 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया था, वहीं सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 276 पारियों में 11000 रन पूरे किए थे। ऐसे में रोहित अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतकीय पारी खेलते हुए 134 रन बनाते हैं तो वह सचिन को पीछे छोड़ देंगे। रोहित के नाम अभी 257 पारियों में 10866 रन दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications