Social Media Reaction India Win: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एजबेस्टन टेस्ट में 336 रन से करारी शिकस्त देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत ने 608 रन का लक्ष्य देने के बाद बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम को 271 रन पर समेट दिया। ये जीत कई मायनों में भारतीय टीम के लिए खास है। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब टीम इंडिया ने एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीता है।
भारतीय टीम ने 58 साल के लम्बे इंतजार के बाद इतिहास रचने में कामयाबी हासिल की है। वहीं, ये पहला मौका है, जब किसी एशिआई टीम ने एजबेस्टन में जीत का परचम लहराया है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भारत की इस जीत को लेकर जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। फैंस के अलावा कई दिग्गज क्रिकेटर्स भी भारत की इस यंग टीम को बधाई दे रहे हैं।
एजबेस्टन टेस्ट में भारत की जीत को लेकर आए रिएक्शंस
(शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई। टीम का जुझारूपन और हौसले को देखना वाकई में प्रेरणादायक था। शुभमन का बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन और इतने संयमित तरीके से टीम की अगुवाई करने के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं। कप्तानी की यह शुरुआत बहुत ही शानदार रही। इसके साथ ही सिराज और आकाशदीप ने भी बेहतरीन प्रयास किया। आप सभी को आने वाले मैचों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।)
(एजबेस्टन में भारत की शानदार जीत। बेखौफ खेल और लगातार इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा। शुभमन ने बल्ले से और मैदान में कप्तानी करते हुए बेहतरीन नेतृत्व दिखाया। पूरी टीम का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। खासतौर पर सिराज और आकाश की गेंदबाज़ी इस पिच पर बेहद प्रभावशाली रही। सभी खिलाड़ियों को इस जीत के लिए ढेरों बधाई।)
(एक शानदार पारी उस खिलाड़ी की जो इस वक्त सबकी जुबां पर है शुभमन गिल। भारत को जबरदस्त टेस्ट जीत दिलाने के लिए बधाई हो। ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा ने भी खासकर दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। भारत का मकसद साफ था - इंग्लैंड को मैच से बाहर करना और उन्हें अलग तरीके से खेलने पर मजबूर करना, ताकि नतीजे में सिर्फ एक विजेता हो। गेंदबाजों ने जिस लेंथ पर गेंदबाजी की, वो सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला पहलू रहा। बिना किसी शक के, आकाश दीप सबसे शानदार गेंदबाज रहे, और मेरी नज़र में उन्होंने जो रूट को जो गेंद डाली – वो पूरी सीरीज की सबसे बेहतरीन गेंद थी।)
(शुभमन गिल और उनकी टीम ने बल्ले से और अब गेंद से क्या प्रदर्शन किया। आकाशदीप और सिराज ने कमाल कर दिया। भारतीय आक्रमण इंग्लैंड के आक्रमण से कहीं बेहतर दिख रहा है। आकाशदीप और सिराज ने कमाल कर दिया। बुमराह के बिना भारत ने जीत दर्ज की। शानदार गिल की कप्तानी में इससे बेहतर परिणाम नहीं हो सकता।)
(बर्मिंघम में शानदार जीत! यह टेस्ट मैच शुभमन गिल के नाम से याद किया जाएगा, जिन्होंने अद्भुत 430 रन बनाए। लेकिन इसके साथ-साथ पहली पारी में सिराज का योगदान और दोनों पारियों में आकाश दीप की गेंदबाज़ी भी काबिले तारीफ रही, खासकर उस पिच पर जहाँ गेंदबाज़ों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी। शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई।)