Virat Kohli sandpaper gesture to Australian fans: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया टेस्ट मैच समाप्त हो चुका है और भारत सीरीज 3-1 से हार चुका है। इस मैच में भी विराट कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन लंबे समय बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया। रोहित शर्मा इस मैच में हिस्सा नहीं ले रहे थे और दूसरे दिन उनकी जगह कप्तानी कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह भी चोट के कारण बाहर चले गए। ऐसे में कोहली कप्तानी कर रहे थे और फिर उनका वही पुराना अंदाज देखने को मिला जिसमें मैदान पर वह खूब मजे लेते हुए दिखते थे।
इस दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई सपोर्टर अपनी टीम को सपोर्ट करने के साथ ही भारतीय टीम के मजे ले रहे थे तो कोहली ने कुछ ऐसा किया कि उनके होश उड़ गए। कोहली ने अपने दोनों जेब में हाथ डालकर उन्हें उल्टा करके यह दिखाया कि उनकी जेब में कुछ नहीं है। दो-तीन बार ऐसा करके कोहली ने 2018 के उसे सैंडपेपर मामले की याद दिलाई जिसके कारण डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ एक साल के लिए निलंबित हुए थे। कोहली ने जो किया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही सैंडपेपर भी काफी तेजी से ट्रेंड कर गया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप रहे विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में विराट कोहली के बल्ले से केवल 190 रन निकले। इसमें पहले ही टेस्ट में लगाया गया उनका शतक भी शामिल है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में लगाए गए शतक के बाद कोहली का सर्वोच्च स्कोर 36 का रहा। इस सीरीज में लगभग हर पारी में ही वह ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए। 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद यह कोहली के लिए सबसे खराब विदेशी दौरा है।
2014 में इंग्लैंड दौरे पर 10 पारियों में कोहली 140 से भी कम रन बना पाए थे। उस दौरे पर तो कोहली के बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकला था। हालांकि, उसके बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी करते हुए अपना सिक्का जमाया और भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि एक बार फिर कोहली ऐसे ही जोरदार वापसी करने में सफल रहेंगे।