Virat Kohli seen with ice pack: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टक्कर होनी है। इस मुकाबले की अहमियत सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से काफी ज्यादा है, क्योंकि अगर भारत को जीत मिली तो उसका आगे का रास्ता बेहद आसान हो जाएगा लेकिन हार से पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है। इसी वजह से दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाना चाहेंगी।
इस मैच के लिए आईसीसी अकेडमी में आज टीम इंडिया अभ्यास करती भी नजर आई, जिसमें विराट कोहली 2-3 घंटे पहले ही प्रैक्टिस के लिए पहुंच गए और उनके साथ टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर भी थे। इस बीच विराट की कुछ तस्वीरें भी अभ्यास के बाद की वायरल हो रही हैं, जिनसे भारतीय खेमे की चिंता बढ़ सकती है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुए विराट कोहली?
दरअसल, शनिवार को विराट कोहली अकेले ही अभिषेक नायर के साथ यूएई के टॉप 20 गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास के लिए पहुंच गए। माना जा रहा है कि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए अपनी तैयारी में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और खुद भी रन बनाने के लिए बेताब हैं। हालांकि, अभ्यास के बाद देखा गया कि विराट कोहली कुर्सी पर पैर फैलाकर बैठे हुए हैं और उनके बाएं पैर में आइस पैक नजर आया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या विराट ये सामान्य रूप से रिकवरी के लिए कर रहे हैं या फिर उन्हें कोई समस्या हो गई है। खैर इस बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन भारतीय टीम और फैंस चाहेंगे कि यह धाकड़ बल्लेबाज पूरी तरह फिट होकर पाकिस्तान के खिलाफ रनों का अंबार लगा दे।
आपको बता दें कि विराट कोहली का फॉर्म कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है लेकिन उम्मीद है कि व्हाइट बॉल फॉर्मेट में वह जल्द ही अपनी ले तलाशेंगे और फिर से पुराने रंग में दिखेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में भी कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ उनसे बड़ी पूरी की आस है।