'हमने आखिरकार...'- टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने खास कैप्शन के साथ साझा की तस्वीरें

Picture Courtesy: Virat Kohli Instagram Snapshots
Picture Courtesy: Virat Kohli Instagram Snapshots

Virat Kohli, T20 World Cup 2024: शनिवार को बारबडोस के ब्रिजटाउन में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को फाइनल मुकाबले में 7 रन से शिकस्त देते हुए ख़िताब अपने नाम किया, जिसका जश्न पूरे भारत में मनाया जा रहा है। ये जीत कई मायनों में ख़ास रही। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट्स में ख़िताब के नजदीक तो पहुंचती थी, लेकिन उसका स्वाद चखने से चूक जाती थी। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ। वहीं, फाइनल मुकाबले के बाद दिग्गज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर कुछ चुनिंदा तस्वीरें साझा की।

इससे बेहतर दिन की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी- विराट कोहली

सोशल मीडिया पर सामने आए इस पोस्ट में कोहली ने चार तस्वीरें साझा की। इसमें वह टीम के साथ सेलिब्रेट करने के अलावा ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी को चूमते हुए भी दिख रहे हैं। कोहली ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'इससे बेहतर दिन की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। भगवान महान हैं और मैं कृतज्ञता में अपना सिर नवाता हूं। हमने आखिरकार यह कर दिखाया, जय हिंद।'

गौरतलब हो कि फाइनल मुकाबले से पहले टूर्नामेंट में विराट कोहली का फॉर्म काफी खराब रहा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब टीम मुसीबत में फंसी, तो कोहली ने फिर से वही करके दिखाया, जो वो पिछले लम्बे अरसे करते आ रहे हैं। उन्होंने मोर्चा संभाला और 59 गेंदों में 76 रन की अहम पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। विराट की इस पारी ने भारत को 176 रन स्कोर खड़ा करने में मदद की।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तो जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया। भारत की इस तिकड़ी की वजह से प्रोटियाज टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई थी।

टी20 इंटरनेशनल को विराट कोहली ने कहा अलविदा

अब विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में दोबारा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने मैच के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान भी किया था। कोहली चाहते हैं कि अब युवा खिलाड़ी इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को आगे लेकर जाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications