मैं विराट कोहली को दोष नहीं दूंगा...RCB की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

विराट कोहली का बेहतरीन शतक (Photo Credit - BCCI)
विराट कोहली का बेहतरीन शतक (Photo Credit - BCCI)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी सवाल उठाया जा रहा है लेकिन इस हार के लिए वो जिम्मेदार नहीं हैं। क्लार्क के मुताबिक विराट कोहली ने अपना काम अच्छी तरह से किया लेकिन उनके इर्द-गिर्द बाकी बल्लेबाज रन नहीं बना पाए।

आईपीएल 2024 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु को 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को बेहद आसानी से 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।

विराट कोहली ने इस मुकाबले में 72 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि उनके स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन माइकल क्लार्क ने उनका बचाव किया है।

विराट कोहली ने अपना रोल अच्छी तरह से निभाया - माइकल क्लार्क

क्लार्क ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान आरसीबी की बड़ी गलती के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

मैं विराट कोहली को दोष नहीं दूंगा। उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने वही रोल निभाया जिसकी जरुरत थी, क्योंकि उनके इर्द-गिर्द जो बल्लेबाज हैं वो पर्याप्त रन नहीं बना रहे हैं। बाकी बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। मेरे हिसाब से आरसीबी 15 रन पीछे रह गई। जब आपके पास कार्तिक जैसा फिनिशर है तो उन्हें रोककर क्यों रखा गया। मैक्सवेल के बाद और कैमरन ग्रीन से पहले ही दिनेश कार्तिक को बैटिंग के लिए आ जाना चाहिए था।

Quick Links