SL vs IND: विराट और शुभमन गिल की मस्ती कैमरे में हुई कैद, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

vishal
India v Netherlands - ICC Men
वनडे विश्व कप 2023 के दौरान विराट, गिल और केएल राहुल

Virat Kohli & Shubman Gill Video: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। टी20 विश्व कप 2024 के बाद अब इस मैच में विराट कोहली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं और जब विराट कोहली मैदान पर होते हैं तो अक्सर उनको डांस मूव करते या फिर साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है। जो बाद में सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होता है। ऐसा ही एक वाकया इस मैच में देखने को मिला। जब विराट कोहली और शुभमन गिल मैच के दौरान आपस में मस्ती कर रहे थे। ये दोनों खिलाड़ी आपस में किसी बात पर हंस रहे थे, तो ये वाकया कैमरे में कैद हो गया।

Ad

सोशल मीडिया पर छाया विराट-गिल का वीडियो

मैच के दौरान मस्ती करने का विराट कोहली और शुभमन गिल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कोहली के इस वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं। जहां विराट कोहली को टीम इंडिया का किंग कहा जाता है तो वहीं शुभमन गिल को फैंस द्वारा टीम इंडिया का प्रिंस कहा जाता है। काफी दिनों के बाद अब फैंस को एक साथ किंग और प्रिंस की जोड़ी देखने को मिली है।

Ad

श्रीलंका ने बनाए 230 रन

इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए। एक समय लग रहा था कि श्रीलंका 200 का भी आंकड़ा नहीं छू पाएगी, लेकिन आखिरी में डुनिथ वेल्लालेज ने नाबाद 67 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 230 रनों तक पहुंचा दिया। इसके अलावा पाथुम निसांका ने 56 रनों की पारी खेली।

शानदार रही टीम इंडिया की गेंदबाजी

इस मैच में टीम इंडिया की तरफ शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1-1-1 अपने नाम किया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक ओवर शुभमन गिल से भी करवाया था। जिसमें गिल ने 14 रन खर्च किए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications