Virat Kohli slams Broadcasters discussion Chhole-Bhature: आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ गए हैं। उनकी टीम सीजन के पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलती नजर आएगी। इस बीच सीजन की शुरुआत से पहले कोहली RCB इनोवेशन लैब भारतीय खेल शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए नजर आए, जहां उन्होंने कई चीजों पर बात की। इस दौरान कोहली ने ब्रॉडकास्टर्स से नाराजगी भी जाहिर की। इसके पीछे अहम वजह उनको लेकर छोले-भटूरे पर होने वाली चर्चा थी।
दरअसल, विराट कोहली ने जनवरी के आखिरी में अपनी घरेलू टीम दिल्ली के रणजी मैच में हिस्सा लिया था। इस दौरान कोहली के खेलने के साथ-साथ वह क्या खाने वाले हैं, इसकी भी खूब चर्चा हुई थी। माना जा रहा था कि कोहली लंच में अपने पसंदीदा छोले-भटूरे का लुत्फ़ ले सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और दिग्गज बल्लेबाज ने चिली पनीर की खास मांग की थी। ब्रॉडकास्टर्स भी कोहली के खाने-पीने को लेकर चर्चा करते नजर आए। इसी को लेकर शनिवार को, कोहली ने स्पष्ट किया कि ब्रॉडकास्टर्स की कवरेज में अधिक बारीकी की आवश्यकता है और मैच के दौरान दिल्ली में खाने के उनके पसंदीदा स्थानों पर चर्चा नहीं करनी चाहिए।
विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टर्स की लगाई क्लास
विराट कोहली ने इवेंट के दौरान साफ़ शब्दों में कहा कि ब्रॉडकास्टर्स को उनके खाने-पीने की चीजों पर चर्चे के बजाय खेल पर बात करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा:
"हम भारत को एक खेल-उन्मुख राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारे पास दृष्टि है। आज आधारभूत कार्य हो रहा है। यह शामिल सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। यह केवल बुनियादी ढांचे या उन लोगों के बारे में नहीं है जो पैसे लगाते हैं। यह उन लोगों के बारे में भी है जो देखते हैं। हमें शिक्षा की आवश्यकता है। एक ब्रॉडकास्ट शो को खेल के बारे में बात करनी चाहिए, न कि मैंने कल दोपहर के खाने में क्या खाया या दिल्ली में मेरे पसंदीदा छोले-भटूरे की जगह के बारे में। आप क्रिकेट मैचों में ऐसा नहीं कर सकते। बल्कि, आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि एक एथलीट किस दौर से गुजर रहा है।"