भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी ट्रेनिंग शुरु कर दी है। कोरोना वायरस के बीच कप्तान कोहली ने मुंबई स्थित अपने आवास पर ट्रेनिंग शुरु कर दी है। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली रनिंग करते हुए दिख रहे हैं।विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वो रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने लिखा 'काम में खुद को झोंक देना यह जिंदगी जीने का तरीका है, ना कि आपके प्रोफेशन की जरुरत, अब मर्जी आपकी है।'ये भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इमरुल काएस का बड़ा खुलासा, स्लेजिंग को लेकर दिया बड़ा बयान View this post on Instagram Putting in the work is a way of life and not a requirement of profession. Choice is yours. A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on May 15, 2020 at 8:36am PDTविराट कोहली ने वेब सीरीज 'पाताल लोक' की तारीफ कीआपको बता दें कि विराट कोहली लॉकडाउन के समय से ही मुंबई में मौजूद हैं। इस दौरान समय-समय पर उनकी तस्वीरें और सामने आती रही हैं। हाल ही में 'पाताल लोक' वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसकी प्रोड्यूसर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हैं। कप्तान विराट कोहली ने ये मूवी देखी और इसकी काफी तारीफ की है।ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करने को तैयार है- बीसीसीआईThe perks of being married to the producer of this amazing show means I saw it weeks ago 😜 and I absolutely loved it! Well done Team Clean Slate Films 👏👏 @AnushkaSharma ❤️ @OfficialCSFilms #PataalLok— Virat Kohli (@imVkohli) May 16, 2020कोरोना वायरस के कारण सभी खिलाड़ी इस वक्त अपने घरों में ही हैं। खेल की सारी गतिविधियां बंद हैं और इसी वजह से खिलाड़ी फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। कोरोना वायरस के कारण कई खिलाड़ियों को अपने घर पर ही ट्रेनिंग करते देखा गया है।ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने रोहित शर्मा को दिया जवाब, पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने को लेकर आया था बयानआपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण अभी भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है। इसी वजह से आईपीएल को भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा चुका है। हालात पूरी तरह से सामान्य होने पर ही आईपीएल का आयोजन कराया जा सकेगा। इसी बीच ये भी खबर आ रही है कि श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत के साथ जुलाई के आखिर में वनडे और टी20 सीरीज खेलना चाहती है। बीसीसीआई भी इसके लिए तैयार है, हालांकि बोर्ड का कहना है कि सरकार की अनुमित मिलने के बाद ही वो आगे कोई कदम उठा पाएंगे।