भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2018 के इंग्लैंड दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उस सीरीज में भारतीय टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि जिस तरह से टीम ने हर मुकाबले में जबरदस्त मुकाबला किया था उसकी काफी तारीफ हुई थी।
भले ही स्कोरलाइन भारत के पक्ष में नहीं रहा लेकिन ज्यादातर मैचों में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी थी। यही वजह है कि कप्तान विराट कोहली ने काफी कॉन्फिडेंस जताया है।
यूके रवाना होने से पहले प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली से पूछा गया कि ये दौरा 2014 और 2018 से कैसे अलग होगा। इस पर कप्तान कोहली ने कहा "पहली बात तो ये कि मैं अब चार साल और बड़ा हो गया हूं तो एक बड़ा अंतर ये है। इसके अलावा मुझे नहीं लगता है कि माइंडसेट में कोई बदलाव हुआ है। मेरा माइंडसेट हमेशा जाकर अच्छा प्रदर्शन करना रहा है। इसके बाद 2018 में भी मुझे लीड करने का मौका मिला था। हमें पता है कि हमने किस तरह की क्रिकेट खेली थी।"
ये भी पढ़ें: "मैं मॉर्डन डे क्रिकेट में एबी डीविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करना पसंद करता"
भारतीय टीम ने 2018 में अच्छा प्रदर्शन किया था - विराट कोहली
विराट कोहली ने 2018 में टीम के परफॉर्मेंस को लेकर संतुष्टि जताई है। उन्होंने कहा "जिस तरह से हमने परफॉर्म किया उस पर हमें गर्व है। हमने हर मैच में कड़ा मुकाबला किया और केवल एक या आधे घंटे के खराब खेल की वजह से हार का सामना करना पड़ा। लॉर्ड्स टेस्ट के अलावा हमें किसी भी मैच में एकतरफा हार नहीं मिली।"
आपको बता दें कि भारतीय महिला और पुरुष टीमें इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी हैं। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्लेयर्स के इंग्लैंड रवाना होने की तस्वीर शेयर की है।
ये भी पढ़ें: डेवोन कॉनवे ने अपने डेब्यू टेस्ट शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी