5 एक्टिव बल्लेबाज जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज हैं सबसे ज्यादा शतक, 2 भारतीय भी लिस्ट का हिस्सा 

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ (Photo Credit_Getty)
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ (Photo Credit_Getty)

Most Hundreds in International Cricket among active players: वर्ल्ड क्रिकेट में कई महानबल्लेबाज हुए हैं। इन बल्लेबाजों ने एक ही दौर में इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त जलवा दिखाया है। दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद पिछले कुछ सालों से कुछ और बेहतरीन बल्लेबाज हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया के विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से लेकर इंग्लैंड के जो रुट शामिल हैं।

Ad

इंटरनेशनल क्रिकेट के एक्टिव बल्लेबाजों में इन दिग्गजों का नाम शुमार हैं। जिसमें से स्टीव स्मिथ ने कमाल कर दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड इन कप्तान स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी शानदार शतक लगाया और उन्होंने एक और खास मुकाम हासिल कर लिया है। अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक पूरा करने के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में जगह बना ली है। चलिए आपको बताते हैं वो 5 एक्टिव बल्लेबाज जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक।

5. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 46 शतक

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन इस वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। इस कीवी बल्लेबाज ने 2010 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया, जिसके बाद से अब तक तीनों ही फॉर्मेट में 363 मैच खेले हैं और 46 शतक लगाए हैं।

4.स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 47 शतक

ऑस्ट्रेलिया की रन मशीन स्टीव स्मिथ को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने तीनों ही फॉर्मेट में खेला है। लेकिन खासकर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। वह अब तक तीनों फॉर्मेट में 347 मैच खेल चुके हैं और 409 पारियों में 47 शतक बनाए हैं।

Ad

3. रोहित शर्मा (भारत)- 48 शतक

टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा भले ही पिछले कुछ समय से अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन इस बल्लेबाज ने अपने सही समय पर खूब रन कूटे हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रहे इस धाकड़ बल्लेबाज ने 2007 में अपने इंटरनेशनल करियर का डेब्यू किया। इसके बाद से अब तक उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में 492 मैचों में 525 पारियों खेली हैं जिसमें उन्होंने 48 शतक लगाए हैं।

2. जो रूट (इंग्लैंड)- 52 शतक

इंग्लैंड के लिए पिछले कुछ सालों में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक रहे स्टार जो रूट तो अलग ही रिदम में नजर आ रहे हैं। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने कुछ ही सालों में शतकों का अंबार लगाया है। टेस्ट क्रिकेट में शतक पर शतक लगाने के साथ ही वो अपने इंटरनेशनल करियर में शतकों की फिफ्टी लगा चुके हैं। रूट ने अब तक 356 मैचों की 469 पारियों में 52 शतक ठोके हैं।

1. विराट कोहली (भारत)- 81 शतक

रिकॉर्ड मशीन कहें या सेंचुरी किंग या फिर रन मशीन। ये तमाम नाम भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हैं। टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज का इंटरनेशनल करियर अब तक अभूतपूर्व रहा है। उन्होंने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। जिसके बाद से वो अब तक खेल रहे हैं और उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 543 मैच खेले हैं जिसमें 610 पारियों में 81 शतक जड़े हैं। वो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले एक्टिव और ओवरऑल सचिन के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications