IPL 2024 के दसवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) से हो रहा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार नाबाद पारी खेली और इस दौरान उन्होंने एक जबरदस्त रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। कोहली आरसीबी की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी टीम के पूर्व साथी क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ा है।
विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ 59 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाये। उनकी पारी में चार चौकों के साथ चार छक्के भी शामिल रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाते ही एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने आरसीबी के लिए 238 छक्के लगाए थे। वहीं, जब कोहली ने अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाया तो क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड टूट गया, जिन्होंने बेंगलुरु की टीम के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा 239 छक्के लगाए थे। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई इस टीम के लिए 100 छक्के भी नहीं लगा पाया है।
विराट कोहली ने आरसीबी के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया
35 वर्षीय बल्लेबाज ने साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को ज्वाइन किया था और तब से वह इसी टीम का हिस्सा बने हुए हैं। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लीग के पहले सीजन से अभी तक सिर्फ एक फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं। कोहली ने अपने करियर के 240वें मैच के 232वीं पारी में आरसीबी के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। वह इस टीम के साथ-साथ लीग में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 37.79 की औसत 7444 रन दर्ज हैं।