Virat Kohli test record at Wankhede Stadium: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अंतिम मुकाबले तक पहुंच गई है। दोनों टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। इस सीरीज में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए हैं और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। ऐसे में कोहली के ऊपर मुंबई टेस्ट में अच्छा करने का दबाव भी होगा, क्योंकि उनका बल्ला इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट में भी नहीं चला था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने दो मैचों की चार पारियों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं, जिसमें एक 70 रन की पारी भी शामिल है। कोहली ने सीरीज का अपना एकमात्र अर्धशतक बेंगलुरु टेस्ट में बनाया था। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी चार पारियों में कोहली ने सिर्फ 99 रन ही बनाए थे। ऐसे में फैंस को उनके बल्ले से लंबे समय से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। हालांकि, अब यह इंतजार मुंबई में खत्म हो सकता है, क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम में कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार है।
वानखेड़े स्टेडियम में कैसा है विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड
विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच टेस्ट मैच खेले हैं और इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली है। उन्होंने 58.62 की औसत से 469 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ एक बेहतरीन दोहरा शतक शतक जड़ा। कोहली ने 340 गेंदों पर 235 रन बनाए थे। उनकी पारी में 25 चौके और एक छक्का शामिल था। इस मैदान पर कोहली ने 43 चौके और तीन छक्के भी जड़े हैं।
हालांकि, कोहली ने इस मैदान पर अपना आखिर टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था। साल 2021 में खेले गए मैच में कोहली को पहली पारी में खाता खोलने का भी मौका नहीं मिला था, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 36 रन बनाए थे।