#1 82 * - मोहाली (2016)
मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच फिर से एक वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला था, जिसमें हारने से भारत का टी20 विश्व कप 2016 का अभियान समाप्त हो जाता। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 20 ओवर में 160 रन बनाए।
जब भारत बल्लेबाज़ी के लिए उतरा, तब भारत ने 49 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। विराट और युवराज ने पारी को सँभालने की कोशिश की, लेकिन युवराज की चोट के चलते दोनों भारतीय बल्लेबाज़ स्ट्राइक रोटेट करने में असमर्थ रहे, जिसके चलते जब युवराज का विकेट गिरा, उस समय भारत को जीत के लिए 6 ओवरों में 67 रन बनाने थे।
एमएस धोनी के आगमन के साथ, कोहली ने विकेटों के बीच दौड़ने में अपनी सारी ऊर्जा का उपयोग किया। भारत ने अगले तीन ओवरों में 28 रन बनाए और कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन कोहली को मालूम था की मंज़िल अभी दूर है। आखिरी तीन ओवरों में 39 रन चाहिए थे, जिसे बनाने के लिए उन्होंने जेम्स फॉल्कनर और शेन वॉटसन को चुना और आखिरी ओवर की पहली गेंद पर धोनी के चौके से भारत को जीत दिलाने में सफल रहे।