विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट मैच की अपनी पारी को किया याद

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 2014 के एडिलेड टेस्ट मैच की अपनी पारी को याद किया है। 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और ये पहली बार था जब वो भारतीय टीम की कप्तानी भी कर रहे थे। विराट कोहली ने अपनी उस पारी को काफी इमोशनल बताया है।

विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा,

इस बेहतरीन टेस्ट मुकाबले की यादें आज मैं ताजा कर रहा हूं, जिसकी वजह से हम एक टेस्ट टीम के तौर पर आज इतने बड़े मुकाम पर खड़े हैं। 2014 का एडिलेड टेस्ट मैच भावनाओं से भरा हुआ हुआ था और ये क्रिकेट फैंस के लिए काफी बेहतरीन मैच था। हालांकि हम मुकाबले को जीत नहीं सके थे लेकिन इससे हमें काफी बड़ी सीख मिली थी। हमें लगा कि अगर हम अपने दिमाग का इस्तेमाल सही से करें तो सब-कुछ संभव है। हम वो चीज हासिल करना चाह रहे थे जो काफी मुश्किल था और हमने लगभग कर दिखाया था। हम लोग पूरी तरह से प्रतिबद्ध थे। एक टेस्ट टीम के तौर पर हमारा जो अब तक का सफर रहा है, उसमें ये टेस्ट मैच एक बेहद अहम माइलस्टोन की तरह है।

ये भी पढ़ें: केन विलियमसन ने आईपीएल और न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी में अंतर बताया

विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था

2014 में एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के लिए नियमित कप्तान एम एस धोनी फिट नहीं थे। इसकी वजह से विराट कोहली को पहली बार कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया। विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़ा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 364 रनों का टार्गेट रखा। विराट कोहली ने शानदार तरीके से इस लक्ष्य का पीछा किया। चौथी पारी में खेलने के बावजूद भारतीय टीम ड्रॉ के लिए नहीं गई, बल्कि लक्ष्य को हासिल करना चाहा और कोहली ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाई।

हालांकि आखिर में टीम को 43 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टेस्ट टीम की तस्वीर ही बदल दी। भारतीय टीम ने जिस तरह से लक्ष्य का पीछा किया, उसके लिए आज भी इस मुकाबले को याद किया जाता है।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा बिल्कुल वसीम जाफर की तरह बैटिंग करते हैं-इरफान पठान

Quick Links