Player Battle KKR vs RCB 1st Match IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए फैंस को जिस पल का इंतजार है वो पल अब कुछ ही घंटों की दूरी पर खड़ा है और आज शाम से इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग का रोमांच शुरू होने जा रहा है। आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला आज शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने जा रहा है। ये रोमांचक टक्कर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी, जिसे लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
आईपीएल के इस सीजन का कारवां अब करीब 2 महीने तक चलने जा रहा है। ओपनिंग मैच में केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाली टक्कर में एक से एक स्टार खिलाड़ी मैदान में उतरने वाले हैं। जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की आपसी टक्कर देखने लायक होने वाली है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं आईपीएल 2025 के केकेआर बनाम आरसीबी के पहले मैच की टॉप-3 प्लेयर बैटल।
3. फिल साल्ट बनाम हर्षित राणा
आईपीएल के इस पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट फिर से एक्शन में होंगे। यहां फिल साल्ट से उनकी टीम को काफी उम्मीदें हैं। जहां वो एक अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। लेकिन आरसीबी के इस इंग्लिश बल्लेबाज को रोकने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के पास हर्षित राणा होंगे। केकेआर का ये युवा तेज गेंदबाज इन दिनों काफी अच्छी लय में है। ऐसे में फिल साल्ट और हर्षित राणा का मुकाबला देखने लायक होने वाला है।
2. क्विंटन डी कॉक बनाम भुवनेश्वर कुमार
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आईपीएल के इतिहास में पहली बार पर्पल आर्मी में शामिल हुए हैं। जो केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। वो आरसीबी के खिलाफ इस मैच में जलवा दिखा सकते हैं। लेकिन डी कॉक के सामने रॉयल चैलेंजर्स के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की चुनौती होगी। भुवी के पास जबरदस्त अनुभव है और वो स्विंग गेंदबाजी से डी कॉक को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में इनकी टक्कर भी रोमांचक होने वाली है।
1. विराट कोहली बनाम वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होने वाले इस पहले मैच में सबसे एक्साइटिंग बैटल टीम इंडिया के दो सितारे विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती के बीच होने वाली है। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में एक बार फिर से अपने उसी अंदाज को दिखा सकते हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। लेकिन उनके सामने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का चैलेंज होने वाला है, जो आसान नहीं रहेगा। ऐसे में ये मुकाबला काफी जबरदस्त होने की उम्मीद है।