Virat Kohli with family visited Premanand ji Maharaj: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत वापस लौट आई है। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं रहा। विराट कोहली इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। भारत लौटने के बाद विराट कोहली अपने पूरे परिवार के साथ प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे। विराट कोहली इससे पहले भी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं अनुष्का शर्मा ने इस दौरान प्रेमानंद महाराज से कई अहम सवाल पूछे और उनसे भक्ति का मार्ग भी पूछा। आपको दिखाते हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वह वीडियो।
प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट कोहली
विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचीं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहले प्रेमानंद महाराज के सामने पहुंचते ही उन्हें शाष्टांग प्रणाम करते हैं और इसके बाद अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज से सवाल भी पूछती हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि पिछली बार जब हम आए थे तो मन में सवाल थे। लेकिन जो लोग बैठे थे तो वे सभी उसी तरह के सवाल पूछ रहे थे। इस बार भी जब हम यहां आने के बारे में बात कर रहे थे तो मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी। आप मुझे बस प्रेम भक्ति दे दीजिए।
इस पर प्रेमानंद महाराज जी हंसते हुए कहते हैं कि बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो इतना वैभव और संपत्ति प्राप्त करने के बाद भक्ति के मार्ग पर चलने की बात कह रही हैं। आपकी भक्ति का प्रभाव इन पर ( मतलब विराट कोहली पर) भी पड़ेगा।
वहीं विराट कोहली से प्रेमानन्द महाराज जी ने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रैक्टिस पर ध्यान दें, "कभी-कभी कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना अभ्यास करते हैं, आप असफल होने के लिए बाध्य हैं। यह मुश्किल है, लेकिन वास्तव में मुस्कुराना और अपनी विफलता के दौरान धैर्य रखना महत्वपूर्ण है।"