'आपका एक अलग...,' विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने शेयर की क्रिप्टिक इंस्टा स्टोरी, सोशल मीडिया पर मची हलचल 

Christian Dior : Photocall - Womenswear Fall 2023 Show In Mumbai - Source: Getty
Christian Dior : Photocall - Womenswear Fall 2023 Show In Mumbai - Source: Getty

Virat Kohli Wife Anushka Sharma Cryptic Instagram Story: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। कोहली की वजह से उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं। वैसे तो अनुष्का खुद एक लोकप्रिय बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना रखी है। इसके बावजूद कोहली की वजह से अक्सर ही वह चर्चा का विषय बन जाती हैं। अनुष्का सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि, वह निजी चीजों के बारे में पोस्ट करने के बजाय, ब्रांड प्रमोशन ज्यादा करती हैं। इस बीच देर रात अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ ऐसा शेयर कर दिया है, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।

Ad

अनुष्का वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खास क्वोट किया शेयर

विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लुइजी पिरांडेलो द्वारा 1926 में मूल रूप से इतालवी में लिखी गई "वन, नो वन एंड वन हंड्रेड थाउज़ेंड" से एक क्वोट शेयर किया, जिसकी शुरुआत इस लाइन से होती है कि आपका एक अलग संस्करण उन सभी के मन में मौजूद है जो आपको जानते हैं। क्वोट में आगे लिखा था,

"जिस व्यक्ति के बारे में आप "अपने आप" के रूप में सोचते हैं, वह केवल आपके लिए ही अस्तित्व में है, और यहां तक कि आप भी वास्तव में नहीं जानते कि वह कौन है। हर व्यक्ति जिसे आप मिलते हैं, जिसके साथ आपका संबंध होता है या सड़क पर जिसकी आंखों से आप संपर्क करते हैं, वह अपने दिमाग में "आप" का एक संस्करण बनाता है। आप अपनी मां, पिता, भाई-बहनों के लिए वही व्यक्ति नहीं हैं, जो आप अपने सहकर्मियों, पड़ोसियों या दोस्तों के लिए हैं। लोगों के दिमाग में आपके हजारों अलग-अलग संस्करण हैं। हर संस्करण में एक "आप" मौजूद है, और फिर भी आपका "आप", "अपने आप", वास्तव में कोई "व्यक्ति" नहीं है।"
Ad

सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की स्टोरी को लेकर फैंस ने किया रिएक्ट

Ad

(मेरा अनुरोध है कि हर चीज के लिए अनुष्का शर्मा को दोष देना बंद करो)

Ad

(अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी, उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Catch exclusive cricket content in bite-sized clips
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications