RCB Retetnion Players List: आईपीएल के पिछले 17 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सिर पर एक बार भी ताज नहीं सजा है। आगामी सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में इस बार फ्रेंचाइजी को एक नई रणनीति के साथ उतरना चाहिए। हालांकि, इससे पहले आरसीबी को सोच विचार करके अपने खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा। बीसीसीआई द्वारा हर फ्रेंचाइजी को अधिकतम छह खिलाड़ियो को रिटेन करने की अनुमति मिली है।
अब ये फ्रेंचाइजी के ऊपर होगा कि उसे ये खिलाड़ी डायरेक्ट रिटेन करने हैं या फिर राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करना है। इस आर्टिकल में हम उन पांच खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्हें RCB मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है और उसके पीछे की वजह भी बताएंगे।
RCB इन पांच खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
5. रजत पाटीदार
रजत पाटीदार टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं, वह पिछले तीन सीजन से टीम का हिस्सा हैं। पिछले दो सीजन में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। पाटीदार अब टीम में अच्छे से घुल मिल गए हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें आरटीएम के जरिए रिटेन कर सकती है। पाटीदार टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करते हैं।
4. कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पिछले सीजन में आरसीबी के दल का हिस्सा बने थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें काफी महंगा खरीदा था, लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ग्रीन एक मंझे हुए ऑलराउंडर हैं और उनका जैसा खिलाड़ी हर टीम अपने स्क्वाड में चाहती है। ग्रीन की कीमत देखते हुए आरसीबी इस खिलाड़ी के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।
3. मोहम्मद सिराज
दाएं हाथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उन्हें आरसीबी के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ कहा जाए, तो ये गलत नहीं होगा। सिराज आईपीएल के 7 सीजन बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 83 विकेट झटके हैं। सिराज के लिए फ्रेंचाइजी RTM कार्ड का इस्तेमाल करके उन्हें अपने साथ जोड़े रख सकती है।
2. विल जैक्स
इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर की बल्लेबाजी में ताकत हैं और गेंदबाजी में धार, जिसका नमूना फैंस ने आईपीएल के पिछले सीजन में देखा था। टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी। अगर आरसीबी जैक्स को आगामी सीजन में अपने साथ जोड़े रखती है, तो शायद वो टीम को पहला टाइटल जिताने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। जैक्स के लिए आरसीबी को RTM कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।
1. विराट कोहली
आरसीबी की टीम का जब भी नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले विराट कोहली का चेहरा सामने आता है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि आरसीबी इस दिग्गज को किसी भी हालत में रिलीज नहीं करेगी। फ्रेंचाइजी किंग कोहली को डायरेक्ट रिटेन करना चाहेगी। ऑक्शन में उनकी कीमत कई करोड़ तक जा सकती है, जिससे आरसीबी को फिर उन्हें आरटीएम के जरिए खरीदना आसान नहीं होगा।