3 साल जब विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत रहा सबसे खराब

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 27 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 27 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

3 years when Virat Kohli batting average is lowest: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए पिछले कुछ साल इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी खराब रहे हैं। 2024 उन्हीं सालों में से एक रहा। कोहली ने इस साल का अंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के साथ किया है। इस टेस्ट में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल पाई। कोहली ने अपने करियर में इतनी सारी उपलब्धियां हासिल की हैं और इतनी निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है कि अब जब भी वह फेल होते हैं तो सवाल खड़े होने लगते हैं। आइए जानते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वो तीन साल जब विराट कोहली का औसत सबसे कम रहा।

#3 2008 (31.80 औसत)

कोहली ने 2008 में अगस्त में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उस साल उन्हें केवल श्रीलंका में पांच वनडे मैचों की सीरीज ही खेलने को मिली थी। अपनी इस डेब्यू सीरीज में कोहली ने 31.80 की औसत के साथ 159 रन बनाए थे। इस सीरीज में कोहली ने एक अर्धशतक लगाया था। कोहली ने इस सीरीज में ओपनर बल्लेबाज के रूप में हिस्सा लिया था।

#2 2020 (36.60 औसत)

डेब्यू के बाद से कोहली ने अगले 11 साल में लगातार अपनी औसत को मेंटेन रखा और बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, 2020 में कोहली का बुरा समय आया और उनके बल्ले से रन निकलने बंद हो गए। यह साल उनके लिए काफी खराब गया जिसमें उनका इंटरनेशनल औसत केवल 36.60 का था। कोहली ने 2020 में 22 मैचों में 842 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया था, लेकिन उन्होंने सात अर्धशतक लगाए थे। 2020 में कोहली ने केवल तीन टेस्ट मैच खेले थे।

#1 2024 (21.83 औसत)

2008 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले कोहली के करियर का सबसे कम औसत वाला साल 2024 ही रहा। इस साल कोहली का बल्ला एकदम खामोश रहा। कोहली ने 2024 में 23 इंटरनेशनल मैचों की 32 पारियों में मात्र 21.83 की साधारण औसत से 655 रन बनाए।

2024 में कोहली के बल्ले से केवल एक शतक और दो अर्धशतक ही आए। यह कोहली के डेढ़ दशक से भी लंबे इंटरनेशनल करियर का सबसे खराब साल रहा। 2024 में कोहली ने 10 टेस्ट, 10 टी-20 और तीन वनडे मैच खेले।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications