CWC 2023 : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में दर्शकों की कमी से निराश नजर आये वीरेंदर सहवाग, स्टेडियम को भरने का खास तरीका बताया 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में कमी दिखी (Pic - Hotstar)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में कमी दिखी (Pic - Hotstar)

वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 का पहला मुकाबला पिछली बार का फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमों के बीच हो रहा है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसे दर्शकों की क्षमता के मामले में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी माना जाता है। भारत में क्रिकेट की लोकप्रिय बहुत ज्यादा है और सभी को उम्मीद थी कि वर्ल्ड कप के पहले मैच में दर्शकों की जबरदस्त संख्या देखने को मिलेगी लेकिन स्टेडियम काफी खाली नजर आ रहा है और यह नजारा देखकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भी निराशा जताई है।

वैसे इस समय गर्मियों का सीजन चल रहा है और कड़ी धूप में भारतीय फैंस अपनी टीम का ही मुकाबला देखना चाहते होंगे। इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में ज्यादा मात्रा में मौजूदगी नहीं दर्ज कराई।

भारत के अलावा, अन्य टीमों के आने वाले मैचों में दर्शकों की कमी न रहे, इसके लिए विस्फोटक बल्लेबाज ने एक अहम सुझाव भी दिया। सहवाग ने अपने ट्वीट में कहा,

उम्मीद है कि ऑफिस के बाद, अधिक लोग आने चाहिए। लेकिन जिन मुकाबलों में भारत शामिल नहीं है, उनमें स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए मुफ्त टिकट होना चाहिए। 50 ओवर के मैच में घटती रूचि के लिहाज से यह निश्चित रूप से मदद करेगा कि युवाओं को वर्ल्ड कप मैचों का अनुभव मिले और खिलाड़ियों को भरे हुए स्टेडियम में खेलने का मौका मिले।

ट्विटर पर लोगों ने जताई निराशा

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में खाली स्टेडियम को देखकर ट्विटर पर भी लोग हैरानी जता रहे हैं और बीसीसीआई की आलोचना भी कर रहे हैं। उनके मुताबिक, बीसीसीआई को काम करने वाले दिनों में पहला मैच नहीं रखना चाहिए था और टिकट की बिक्री भी सुचारु रूप से करनी चाहिए थी। कुछ ऐसे ही ट्वीट्स हम आपके लिए लेकर आये हैं।

(अहमदाबाद में केवल कुछ दर्शकों के सामने वर्ल्ड कप की ओपनिंग को देख निराशा हुई)

(अहमदाबाद में पूरा स्टेडियम खाली, क्या भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए सही जगह है?)

(कोई आश्चर्य नहीं कि यह सब बाहर से दिखता है लेकिन अंदर से खाली है।)

(वर्ल्ड कप ओपनर खाली ग्राउंड में होगा, फ़क ऑफ बीसीसीआई)

Quick Links

App download animated image Get the free App now