Virender Sehwag Praises Captain Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीता और इसके बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा की लगातार तारीफ हो रही है। रोहित ने टीम इंडिया को अपने शानदार नेतृत्व से चैंपियन बनाया और 12 साल भारत ने टूर्नामेंट जीतने में कामयाबी पाई। भारत की खिताबी जीत के बाद, पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान रोहित शर्मा की दिल खोलकर तारीफ की है और उनकी कप्तानी की खासियत भी बताई है।
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपने हर एक विरोधी को पस्त किया। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया और फिर पाकिस्तान-न्यूजीलैंड को धूल चटाई। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ लेकिन कंगारू भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और उन्हें हराकर भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। खिताबी मैच में रोहित शर्मा की सेना ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।
वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा की तारीफ में क्या कहा?
क्रिकबज पर रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा:
"हम उनकी कप्तानी को कम आंकते हैं, लेकिन इन दो ट्रॉफियों के बाद, वह एमएस धोनी के बाद एक से ज्यादा आईसीसी खिताब जीतने वाले दूसरे (भारतीय) कप्तान बन गए। जिस तरह कप्तान ने अपने गेंदबाजों का उपयोग किया है, जिस तरह उन्होंने टीम को संभाला है, जिस तरह उन्होंने टीम को मार्गदर्शन किया है, और जो भी कम्युनिकेशन वह करते हैं, वह बहुत स्पष्ट रूप से करते हैं। यही कारण है कि रोहित शर्मा एक बेहतर कप्तान हैं।"
सहवाग ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा:
"चाहे वह पहले हर्षित राणा को अर्शदीप सिंह से आगे खिलाना हो या फिर वरुण चक्रवर्ती को हर्षित की जगह लाना हो, उन्होंने अपने खिलाड़ियों के साथ अच्छी तरह से कम्युनिकेशन किया और यह महत्वपूर्ण था।"
रोहित शर्मा सेल्फलेस हैं - वीरेंद्र सहवाग
रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी रह चुके सहवाग ने उन्हें सेल्फलेस बताया। वीरू ने कहा:
"वह अपने बारे में कम, अपनी टीम, अपने साथियों के बारे में ज्यादा सोचते हैं। वह उन्हें सहज बनाता है। रोहित को पता होता है कि अगर किसी खिलाड़ी में असुरक्षा है तो उसका प्रदर्शन नहीं आएगा। इसलिए वह उस टीम में किसी को भी असुरक्षित महसूस नहीं होने देते। वह सबको साथ लेकर चलते हैं। यह एक बेहतर कप्तान और कप्तान की जरूरत है। और रोहित शर्मा इसे बहुत अच्छी तरह से कर रहे हैं।"