3 भारतीय दिग्गज जो IPL 2025 में मेंटर या कोच की भूमिका में आ सकते हैं नजर, 2011 वर्ल्ड कप से है खास कनेक्शन

Photo Courtesy: X@SudhirA24362887
Photo Courtesy: X@SudhirA24362887

3 Indian legends who can Become Coach or mentor in IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगाज से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि, इसे होने में अभी कुछ महीने बाकी है और जल्द ही बीसीसीआई तारीख की घोषणा करेगी। आईपीएल के 18वें सीजन में सभी टीमें नए स्वरूप में नजर आएंगी। इसके अलावा कुछ टीमों के कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में मेंटर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2024 में एलएसजी बिना मेंटर के ही पूरा सीजन खेली थी।

जहीर खान 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत की विनिंग टीम के स्क्वाड का हिस्सा रहे थे। इस आर्टिकल में हम उन 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिनका नाता वर्ल्ड कप 2011 से रहा है और अब आईपीएल 2025 में मेंटर या कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

ये 3 भारतीय दिग्गज IPL 2025 में कोच या मेंटर की भूमिका में दिख सकते हैं

3. युवराज सिंह

युवराज सिंह को फैंस सिक्सर किंग्स के नाम से जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गुजरात टाइटंस की टीम युवराज को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपना हेड कोच नियुक्त कर सकती है।

दरअसल, आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस के मौजूदा हेड कोच हैं और उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है। वहीं, टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी भी आईपीएल 2025 से पहले टीम का साथ छोड़ सकते हैं।

युवराज सिंह ने आईपीएल में अब तक कभी भी कोच की भूमिका नहीं निभाई है, लेकिन वह शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ियों के मेंटर रह चुके हैं। युवराज के जीटी के कोच बनने से युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा।

2. वीरेंदर सहवाग

भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग भी आईपीएल में मेंटर या फिर कोच की भूमिका काफी अच्छे से निभाने के लिए एकदम उत्तम दावेदार हैं। सहवाग इससे पहले 2016 से 2018 के बीच में पंजाब किंग्स की टीम के मेंटर रह चुके हैं।

भले ही सहवाग को कोचिंग का उतना ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अनुभव को खिलाड़ियों के साथ शेयर कर सकते हैं। 45 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर आईपीएल में किस तरह से कोच की भूमिका निभाता है, ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा।

1. सुरेश रैना

आईपीएल 2023 के बाद ऐसी खबरें चर्चा में थीं कि सुरेश रैना लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के मेंटर बनेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। रैना के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के साथ-साथ आईपीएल में भी खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। इस मेगा लीग में बतौर कोच या मेंटर की भूमिका की भूमिका वह काफी अच्छे से निभा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications