Fastest Hundred in Champions Trophy History: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कारवां आगे की तरफ अग्रसर है। इस मेगा इवेंट के शुरू हुए अभी गिनती के 4 दिन हुए हैं और यहां एक के बाद एक रिकॉर्ड बनने लगे हैं। इन रिकॉर्ड लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपना नाम स्थापित कर लिया, जिन्होंने शनिवार को लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ 352 का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार जीत में कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस का खास योगदान रहा। उन्होंने इस मैच में नाबाद 120 रन की पारी खेलकर कमाल कर दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने का कमाल भी कर दिखाया। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में जड़े हैं सबसे तेज शतक।
3. शिखर धवन ( 2013)- 80 गेंद
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछले ही साल संन्यास का ऐलान किया है। इस बल्लेबाज ने अपने करियर में कई आकर्षक पारियां खेली हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गब्बर का बल्ला खूब चला है। उन्होंने इस इवेंट में 2013 में कमाल का प्रदर्शन किया था। शिखर धवन ने कार्डिफ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 80 गेंदों में शतक ठोक दिया था। धवन ने अपनी पारी में 94 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाए थे।
2. जोश इंग्लिस (2025)- 77 गेंद
ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 फरवरी को खेले गए मैच में कमाल कर दिया। लाहौर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में इस कंगारू खिलाड़ी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में मैच विनिंग 120 रन की नाबाद पारी खेला, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। इस पारी के दौरान जोश ने सिर्फ 77 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा कर डाला।
1. वीरेंद्र सहवाग (2002)- 77 गेंद
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कद बहुत बड़ा रहा है। भारत के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने अपने पूरे करियर के दौरान गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है। इसी तरह से चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार उनके सामने इंग्लैंड के गेंदबाजों की शामत आई थी। वीरू ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में कोलंबो में खेले गए मैच में सिर्फ 77 गेंदों में शतक लगाया था। सहवाग ने इस मैच में 104 गेंदों में 21 चौके और 1 छक्के की मदद से 126 रन की पारी खेली थी।