"वह कुछ अतिरिक्त तैयारी के साथ आ सकते हैं" - डेविड वॉर्नर के सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने को आई बड़ी प्रतिक्रिया

डेविड वॉर्नर अपनी पुरानी आईपीएल टीम के खिलाफ अच्छा करना चाहेंगे
डेविड वॉर्नर अपनी पुरानी आईपीएल टीम के खिलाफ अच्छा करना चाहेंगे

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला होने वाला है और इस मैच को लेकर काफी चर्चा है। इसकी सबसे बड़ी वजह डेविड वॉर्नर (David Warner) हैं, जो पहली बार अपनी पुरानी आईपीएल टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेंगे। हैदराबाद के खिलाफ वॉर्नर के खेलने को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक वॉर्नर अपनी पुरानी टीम के खिलाफ अच्छा करने के लिए ज्यादा प्रेरित हो सकते हैं।

वॉर्नर ने अपनी अगुवाई सनराइज़र्स हैदराबाद को 2016 के सीजन में ख़िताब जिताया था। वहीं आईपीएल इतिहास में वह टीम के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं। पिछले सीजन हैदराबाद फ्रेंचाइजी के साथ वॉर्नर का तालमेल कुछ सही नहीं रहा था। उन्हें पहले कप्तानी से हटाया गया और फिर प्लेइंग XI से भी बाहर कर दिया गया था। इसके बाद ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज भी कर दिया गया था, जहाँ दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा।

मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए क्रिकबज पर सहवाग ने वॉर्नर को लेकर कहा,

वॉर्नर SRH को यह साबित करने के लिए उत्सुक होंगे कि टीम से उनको निकलना गलत निर्णय था। वह कुछ अतिरिक्त तैयारी के साथ आ सकते हैं और हम उनके बल्ले से कुछ आतिशबाजी की उम्मीद कर सकते हैं। अगर वह कामयाब रहे, तो वह SRH को बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं।

आईपीएल 2022 में शुरूआती कुछ मैच मिस करने के बड़ा डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और वह काफी अच्छी लय में भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन खेले सात मैचों में 44 की औसत से 264 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.21 का रहा है तथा उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। उनके प्रशंसक भी चाहेंगे कि वॉर्नर हैदराबाद के खिलाफ बड़ी पारी खेले और अपने आप को साबित करें।

Quick Links