रविवार को हुए आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 8 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर की ओर से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने लगभग 11 ओवर बल्लेबाजी की और धीमी साझेदारी की। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग ने एबी-विराट के बीच हुई धीमी साझेदारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीरेंदर सहवाग ने इस साझेदारी को थका हुआ बताया है। वहीं दूसरी तरफ वीरेंदर सहवाग ने एम एस धोनी की कप्तानी की तारीफ की।
दरअसल विराट कोहली और एबी डिवीलर्स ने लगभग 11 ओवर बल्लेबाजी की और इस दौरान 7.5 रन प्रति ओवर की दर से 82 रन जोड़े। धीमी बल्लेबाजी के कारण बैंगलोर 145 रन ही बना सका।
वीरेंदर सहवाग की प्रतिक्रिया
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने बैंगलोर की धीमी बल्लेबाजी को लेकर कहा," सातवें ओवर से एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने मिलकर बल्लेबाजी की। हालांकि 18 वें ओवर तक उनकी साझेदारी कोमा में थी। इस दौरान मैंने बीच-बीच में नींद की झपकी भी ले ली।"
वीरेंदर सहवाग ने 'वीरू की बैठक' में आगे कहा, "जब मैं उठा तो वे उसी गति से बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने बड़े शॉट्स के लिए जाना शुरू नहीं किया था। और फिर 18वें ओवर में डिविलियर्स आउट हो गए और सीएसके के गेंदबाज आरसीबी को 145/6 तक सीमित करने में सफल रहे।"
गौरतलब है कि रविवार को दुबई में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19वें ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इसके अलावा सहवाग चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी की कप्तानी से प्रभावित दिखे। उन्होंने इस संदर्भ में कहा, “हमें रविवार को एमएस धोनी को पुराने 'कैप्टैन्सी मोड' में देखा। वह पहले की तरह मैदान पर शानदार निर्णय ले रहे थे। धोनी ने गेंदबाजी में अच्छा बदलाव किया और सैंटनर को चुनना एक अच्छा फैसला रहा। उन्होंने डेथ ओवरों में दीपक चाहर और सैम करेन का पूरा इस्तेमाल किया।"