IPL 2020: विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर वीरेंदर सहवाग ने उठाया सवाल

विराट कोहली
विराट कोहली

Ad

विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आईपीएल (IPL) का यह सीजन ज्यादा अच्छा नहीं गया और इसे बुरा भी नहीं कह सकते लेकिन वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने उनकी एक कमी बताई है। वीरेंदर सहवाग का कहना है कि आरसीबी को विराट कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वीरेंदर सहवाग का कहना है कि विराट कोहली को तेज खेलने की जरूरत है।

वीरेंदर सहवाग ने कहा कि विराट कोहली को शुरुआत में 20 से 25 गेंदों के समय तेज खेलने की जरूरत है। अगर वे इतनी गेंद खेलने के बाद आउट हुए, तो टीम को नुकसान है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में यह देखा गया था। क्रिकबज से बातचीत में वीरेंदर सहवाग ने यह प्रतिक्रिया दी है।

विराट कोहली को जल्दी गियर बदलना चाहिए

वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि शुरूआती 20-25 गेंदों में ही विराट कोहली को गियर बदलना चाहिए क्योंकि बाद में आउट होने पर आरसीबी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्हें जल्दी ही अपना गियर बदलना चाहिए।

विराट कोहली
विराट कोहली

हालांकि वीरेंदर सहवाग की बात सही भी है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो सहवाग ने यह सही चीज पकड़ी है। विराट कोहली ने इस आईपीएल में अब तक 14 मैचों में 46 के औसत से 460 रन बनाए हैं। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 122 का रहा है। उनके पूरे आईपीएल करियर का स्ट्राइक रेट 131 का है। उस हिसाब से देखा जाए तो इस बार विराट कोहली ने धीमी बल्लेबाजी की है। उनके बल्ले से 14 मैचों में सिर्फ तीन ही अर्धशतक आए हैं। विराट कोहली जैसे बड़े नाम के साथ ये आंकड़े देखने पर थोड़ी हैरानी हर किसी को जरूरी होगी।

आरसीबी की टीम इस सीजन आईपीएल के प्लेऑफ़ में पहुंची है और वहां उनका मैच एलिमिनेतर राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है। आरसीबी की पूरी कोशिश आगे जाने की होगी।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications