Hindi Cricket News : अनिल कुंबले पर बड़ा बयान देने के साथ वीरेंदर सहवाग ने बीसीसीआई को दी वेतन बढ़ाने की नसीहत

अनिल कुंबले और वीरेंदर सहवाग
अनिल कुंबले और वीरेंदर सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भारतीय टीम की चयन समिति के अध्यक्ष पर बड़ा बयान दिया है और साथ ही बीसीसीआई को एक नसीहत भी दे डाली है। हर मुद्दे पर बेबाक तरीके से अपनी राय रखने वाले वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि चयन समिति के अध्यक्ष के लिए पूर्व कप्तान अनिल कुंबले एक आदर्श उम्मीदवार हैं, क्योंकि उनकी क्षमता उन्हें इस पद के योग्य बनाती है।

वहीं इसके साथ सहवाग ने बीसीसीआई को नसीहत देते हुए कहा है कि बीसीसीआई को इस पद से जुड़ा वेतन बढ़ाने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा है कि बीसीसीआई को चयन समिति के प्रमुख को अधिक वेतन देने की जरूरत है। गौरतलब हो कि वर्तमान चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद को पूर्व में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उन्हें केवल 13 टेस्ट मैचों का ही अनुभव था। जबकि अनिल कुंबले अनुभव के मुकाबले में काफी आगे हैं।

सहवाग ने ‘द सेलेक्टर’ ऐप के लॉन्च के मौके पर पत्रकारों से कहा है, “मुझे लगता है कि चयन समिति के अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुंबले सही दावेदार होंगे। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के साथ एक खिलाड़ी के रूप में खेला है और युवाओं के साथ कोच के रूप में जुड़े रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान

इसके साथ ही उन्होने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कुंबले इस पद के लिए राजी होंगे, क्योंकि अध्यक्ष को अभी वार्षिक एक करोड़ रुपए का वेतन मिलता है।” उन्होंने कहा है, “जहां तक वेतन का सवाल है, तो बीसीसीआई को इसमें इजाफा करना होगा। इसके बाद काफी खिलाड़ियों की इसमें रुचि हो सकती है।” वहीं जब सहवाग से इस पद के लिए उनकी रुचि के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया, “मुझे सीमाओं में बंधना पसंद नहीं है।”

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता