Aaryavir Sehwag Scored 49 Runs in Vinoo Mankad Trophy: भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कई दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे भी अब बतौर क्रिकेटर अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ महाराजा टी20 ट्रॉफी के दौरान शानदार शॉट्स लगाते हुए चर्चा में आए थे। अब लिस्ट में एक और दिग्गज खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है, जिसने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए बतौर बल्लेबाज शानदार पारी खेली है।
अंडर-19 स्तर पर आयोजित होने वाले घरेलू टूर्नामेंट वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग ने शुक्रवार को दिल्ली के लिए अपना डेब्यू किया। इस दौरान 16 वर्षीय आर्यवीर ने बतौर सलामी बल्लेबाज 64 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी और अपना अर्धशतक बनाने से महज 1 रन से चूक गए। अपने पिता के अंदाज में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए आर्यवीर ने 49 रनों की पारी में कुल 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। मणिपुर के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में आर्यवीर 21वें ओवर की चौथी गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हो गए। आर्यवीर के अलावा दिल्ली के कप्तान प्रणव पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 75 रन बनाए।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम 49.1 ओवर में महज 169 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में दिल्ली ने 26 ओवर में महज 2 विकेट खोकर इस आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया। गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से लक्ष्मण ने सर्वाधिक 3 विकेट तथा दिवांश और अमन ने 2-2 विकेट हासिल किए।
ट्रायल के दौरान आर्यवीर ने खेली थी 183 रनों की पारी
वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम में चुने जाने से पहले ही आर्यवीर ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने डीडीसीए (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) द्वारा आयोजित ट्रायल मैच में 136 गेंदों पर 183 रन बनाते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इससे पहले आर्यवीर का चयन 2022 के दौरान दिल्ली अंडर-19 टीम (विजय मर्चेंट ट्रॉफी) के संभावित खिलाड़ी के रूप में किया गया था। वर्तमान में जारी वीनू मांकड़ ट्रॉफी की बात करें तो ग्रुप डी का हिस्सा दिल्ली फिलहाल पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है।