पाकिस्तान जिस टीम को सपोर्ट करती है, वो उनकी ही तरह खेलने लगती है...वीरेंदर सहवाग का बड़ा बयान

India Cricket WCup
पाकिस्तान का अगला मैच इंग्लैंड के साथ है

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड को मिली बड़ी जीत के बाद पाकिस्तान के वर्ल्ड कप (CWC 2023) सेमीफाइनल में जाने की संभावना काफी कम हो गई है। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि अगर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो फिर उनका रास्ता आसान हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ दिक्कत ये है कि वो जिस भी टीम को सपोर्ट करते हैं, वो टीम उनकी ही तरह खेलने लगती है।

वर्ल्ड कप 2023 के 41वें मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बैंगलोर में 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की टीम पहले खेलते हुए 46.4 ओवर में सिर्फ 171 रन बनाकर ढेर हो गई। जिसके जवाब में कीवी टीम ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ही टार्गेट को हासिल कर लिया। इस बेहतरीन जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे अब लगभग बंद हो गए हैं। पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए जरूरी था कि श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को बुरी तरह हरा दे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो फिर उन्हें इंग्लैंड को 250 से ज्यादा रनों से हराना होगा। पाकिस्तान को ये भी उम्मीद थी कि बारिश की वजह से न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला रद्द हो जाए और उनकी टीम का रास्ता आसान हो जाए लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

वीरेंदर सहवाग ने पाकिस्तान टीम को लेकर दिया बयान

वीरेंदर सहवाग के मुताबिक पाकिस्तान इस मैच में श्रीलंका को सपोर्ट कर रहा था लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

पाकिस्तान की खास बात ये है कि जिस भी टीम को पाकिस्तान सपोर्ट करता है वो टीम पाकिस्तान की तरह खेलने लगती है। माफी चाहुंगा श्रीलंका।

Quick Links

App download animated image Get the free App now