पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को चुना। नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव, नंबर 4 पर संजू सैमसन, पांचवे नंबर पर मनीष पांडे, छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या और सातवें नंबर पर क्रुणाल पांड्या का चयन उन्होंने किया।
वीवीएस लक्ष्मण ने ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, नितीश राणा और इशान किशन जैसे बल्लेबाजों को अपनी इस प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की संभावना पर वकार यूनिस ने दी तीखी प्रतिक्रिया
गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो वीवीएस लक्ष्मण ने दो स्विंग गेंदबाज और दो ही स्पिनर्स का भी चयन किया है। उन्होंने कहा,
मैं दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर का चयन करूंगा। इसके अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में दो स्पिनर्स को शामिल करूंगा।
नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए।
वीवीएस लक्ष्मण की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।
वीवीएस लक्ष्मण के अलावा इरफान पठान ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया। हालांकि उनकी टीम में वीवीएस लक्ष्मण की टीम से सिर्फ एक बदलाव है। उन्होंने क्रुणाल पांड्या की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज नितीश राणा को शामिल किया है।
इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, संजू सैमसन, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।
ये भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट लेने का कारनामा किया