VVS Laxman on Virat Kohli and Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 204) में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था। तीनों दिग्गज खिलाड़ी ने अपने संन्यास से क्रिकेट फैंस को चौंका कर रख दिया था। भारत के इन तीनों खिलाड़ियों के संन्यास पर अब जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कोचिंग के कमान संभालने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने बड़ा बयान दिया है।
वीवीएस लक्ष्मण ने विराट, रोहित और जडेजा को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कोचिंग का पदभार संभालने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को लेकर खास बात की। उन्होंने कहा, ‘खेल के इन तीन दिग्गज विराट, रोहित और रविंद्र जडेजा को मैं एक बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी मानता हूं। इन तीनों ने भारतीय क्रिकेट के विकास में बहुत योगदान दिया है। उन्हें बहुत बहुत बधाई। इस महान खेल को दिए गए उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद।’
वीवीएस लक्ष्मण ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि यह तीनों खिलाड़ी क्रिकेट के अन्य दो फॉर्मेट वनडे और टेस्ट में अपना योगदान देना जारी रखेंगे। लक्ष्मण ने वीडियो में कहा, ‘इन खिलाड़ियों ने युवाओं के लिए उदाहरण स्थापित किए हैं। जिस जुनून और गर्व क साथ उन्होंने खेल को खेला है वह अनुकरणीय है। हालांकि वे इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह अपने करियर की तरह अपनी तैयारी जारी रखेंगे। उनके टी20 करियर के लिए उन्हें बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि वे लंबे फॉर्मेट में अपना योगदान देना जारी रखेंगे।’
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद यह वीवीएस लक्ष्मण का पहला बयान है। आपको बता दें कि लक्ष्मण की कोचिंग में भारत की युवा ब्रिगेड जिम्बाब्वे दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम का चौथा मुकाबला अब 13 जुलाई को खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।