VVS Laxman likely to head coach of Team India for SA Tour: न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेलने में व्यस्त टीम इंडिया के लिए अगली बड़ी चुनौती दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का दौरा है। भारत को दक्षिण अफ्रीका में चार टी20 खेलने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए हाल ही में स्क्वाड भी घोषित कर दिए गए। भारत को ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 नवंबर को रवाना होना है और इसी वजह से मुख्य कोच गौतम गंभीर का दक्षिण अफ्रीका जाना मुश्किल है। ऐसे में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण का साथ मिलने की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण आगामी टी20 सीरीज में हेड कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
वीवीएस लक्ष्मण के कोचिंग स्टाफ का भी हुआ खुलासा
बीसीसीआई की तरफ से अभी वीवीएस लक्ष्मण को आधिकारिक तौर पर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने की घोषणा नहीं हुई है लेकिन एक टॉप अधिकारी ने क्रिकबज से इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि कर दी है। लक्ष्मण के साथ एनसीए में शामिल स्टाफ और अन्य कोच भी दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जिसमें साईराज बहुतुले, हृषिकेश कानिटकर और सुभदीप घोष का नाम शामिल है। ये तीनों हाल ही में ओमान में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप में भारत ए के साथ काम करते भी नजर आए थे।
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज पहले नहीं तय थी लेकिन इसका कुछ समय पहले ही ऐलान हुआ। इसी वजह से आलोचना भी हो रही है, क्योंकि यह दौरा भारत के घरेलू क्रिकेट के बीच होना है। इसी वजह से कई अहम खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में कुछ समय के लिए नहीं खेल पाएंगे। टीम इंडिया को दौरे की शुरुआत 8 नवंबर से करनी है। इसके बाद अगले तीन मैच क्रमशः 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाने हैं।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्याशक, आवेश खान, यश दयाल।