टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का किया गया ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ियों का पूर्व गेंदबाज ने किया चयन

पाकिस्तान टीम का किया गया चयन (Photo Credit - PCB)
पाकिस्तान टीम का किया गया चयन (Photo Credit - PCB)

Pakistan Team for T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है। हाल ही में रिटायरमेंट से वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम दोनों को वकार यूनिस ने अपनी टीम में सेलेक्ट किया है। वहीं शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रुऊफ भी टीम का हिस्सा हैं। कुल मिलाकर तेज गेंदबाजों की इस टीम में भरमार है।

वकार यूनिस ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान बाबर आजम के अलावा सैम अयूब को सेलेक्ट किया है। इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज में भी ओपन किया था। वहीं तीसरे नंबर पर उन्होंने फखर जमान को रखा है। जबकि दो विकेटकीपर के तौर मोहम्मद रिजवान और आजम खान का सेलेक्शन किया है। आजम खान इंजरी की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे लेकिन उनका चयन वकार यूनिस ने अपनी टीम में किया है। विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद भी उनकी टीम में शामिल हैं।

वहीं स्पिनर के तौर पर उन्होंने शादाब खान, उसामा मीर, अबरार अहमद और इमाद वसीम को जगह दी है। इमाद ने हाल ही में संन्यास से दोबारा वापसी की है। तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो वकार यूनिस ने शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रुऊफ और मोहम्मद आमिर का चयन किया है। अगर इस टीम को देखा जाए तो इसमें कुल मिलाकर चार तेज गेंदबाज हैं, जो हमेशा से ही पाकिस्तान टीम का स्ट्रेंथ रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वकार यूनिस की पाकिस्तान टीम इस प्रकार है

बाबर आजम, सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, अबरार अहमद, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रुऊफ।

आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपना फॉर्म दिखा दिया है। उन्होंने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम को मैच जिताया। शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now