IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में भारत का बदलेगा गेंदबाजी कॉम्बिनेशन! हो सकते हैं दो बड़े बदलाव

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 5 - Source: Getty

India can make 2 big changes in bowling option in Melbourne test: भारतीय क्रिकेट टीम 1-1 से बराबर चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बढ़त बनाने के इरादे से मेलबर्न में उतरेगी। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में अपने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव कर सकती है। हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत इस मुकाबले में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरने का विचार बना रहा है। आइए जानते हैं भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते हैं।

दो स्पिनर उतार सकता है भारत

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में स्पिनर्स का अच्छा खासा बोलबाला रहा है। शेन वॉर्न इस मैदान पर दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। नाथन लियोन भी इस मैदान पर अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे करने के करीब हैं। इन सभी आंकड़ों को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन भी मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच में दो अच्छे स्पिनर्स उतारने की कोशिश करेगी।

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास ले लेने के बाद अब टीम के पास रविंद्र जडेजा के अलावा वाशिंगटन सुंदर ही विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में मौजूद हैं। सुंदर और जडेजा दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फायदा यह होगा की स्पिन गेंदबाजी मजबूत होने के साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी भी अच्छी खासी मजबूत हो जाएगी।

मोहम्मद सिराज की जगह ले सकते हैं प्रसिद्ध कृष्णा

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन को लेकर काफी ज्यादा सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सिराज ने इस सीरीज में विकेट तो हासिल किए हैं, लेकिन उनके अधिकतर विकेट पुछल्ले बल्लेबाजों के रहे हैं। मैच की शुरुआत में जब जसप्रीत बुमराह को मदद की सबसे अधिक आवश्यकता होती है उस समय सिराज बेअसर साबित हो रहे हैं। यही कारण है कि उनके प्रदर्शन को लेकर मुखर आलोचना हो रही है।

आकाशदीप ने अब तक मिले मौकों का भरपूर लाभ उठाया है और यही कारण है कि उनकी टीम में जगह बनी रह सकती है। जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे बड़े हथियार है तो उनका खेलना भी तय है। ऐसे में सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। कृष्णा ने मेलबर्न में खेले गए अभ्यास मुकाबले में भी असरदार गेंदबाजी की थी और उनके पास अच्छी खासी गति है। कृष्णा को लाकर भारत के पास तीन अच्छे तेज गेंदबाज होंगे जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम की कड़ी परीक्षा लेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications