Washington Sundar dismissed Ben Stokes: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतर्गत भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में जारी है। मैच का आज अंतिम दिन है और टीम इंडिया जीत की तरफ अग्रसर है। बारिश के कारण दिन का खेल देरी से शुरू हुआ लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम दिखाया और लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 153/6 का कर दिया। अब भारत को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार है। पांचवें दिन इंग्लैंड ने ओली पोप और हैरी ब्रूक के विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन इसके बाद भारत को विकेट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा और लंच से पहले वाशिंगटन सुंदर ने बेन स्टोक्स (33) को आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि, आउट होने के बाद स्टोक्स काफी आश्चर्य में नजर आए।
बेन स्टोक्स को एलबीडबल्यू आउट दिए जाने पर नहीं हुआ यकीन
इंग्लैंड के लिए छठे विकेट के लिए बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ 70 रनों की साझेदारी कर चुके थे, जिससे टीम इंडिया की चिंता बढ़ रही थी। इस जोड़ी को लंच से पहले वाशिंगटन सुंदर ने तोड़ा। सुंदर ने राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए स्टोक्स को फंसाया। स्पिन के खिलाफ समस्या में नजर आने वाले स्टोक्स ने सुंदर की गेंद को डिफेंड करने का प्रयास किया लेकिन बॉल पैड पर जाकर लगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर ने भी आउट दे दिया।
आउट दिए जाने पर स्टोक्स थोड़ा आश्चर्य में नजर आए। उन्हें लग रहा था कि गेंद ने शायद पहले बल्ले से संपर्क किया और फिर पैड पर लगी। इसी वजह से इंग्लिश कप्तान ने दूसरे छोर पर खड़े जेमी स्मिथ से बातचीत करने के बाद डीआरएस ले लिया। रीप्ले में दिखा कि गेंद पहले बैट पर लगी है और बॉल ट्रैकिंग के दौरान विकेट पर भी लग रही है। तीसरे अंपायर ने भी स्टोक्स को आउट दिया और वह निराश होकर पवेलियन लौट गए। स्टोक्स ने अपनी पारी में 73 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए।
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ अभी तक दोनों टेस्ट में बल्ले से बेन स्टोक्स ने निराश किया है। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भी स्टोक्स कुछ खास नहीं कर पाए थे और खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे। वहीं लीड्स में उन्होंने दोनों पारियों के स्कोर को मिलाकर कुल 53 रनों का योगदान दिया था। इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि स्टोक्स जल्द से जल्द अपनी लय हासिल करें।