Wasim Akram Big Statement About India : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद जहां एक तरफ भारत में चारों तरफ खुशी का माहौल है, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में जैसे मातम पसरा हुआ है। पड़ोसी देश पाकिस्तान को टीम इंडिया की यह सफलता हजम नहीं हो पा रही है। इसी वजह से वहां के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स और जर्नलिस्ट यह आरोप लगा रहे हैं कि भारत को एक ही स्थान पर खेलने का फायदा हुआ और इसी वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत गए।
वहीं इन सब बयानबाजियों के बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक ऐसा बयान दिया है जो हर एक भारतीय फैन का दिल जीत लेगा। वसीम अकरम के मुताबिक टीम इंडिया को सिर्फ दुबई में खेलने की वजह से जीत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर भी खेलती तो वहां पर भी वो चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम कर लेते।
भारतीय टीम पाकिस्तान में भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लेती
वसीम अकरम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का उदाहरण दिया कि किस तरह भारत की टीम बिना एक भी मुकाबला गंवाए चैंपियन बनी थी। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद उन्होंने पाकिस्तान के स्पोर्ट्स सेंट्रल चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
यह भारतीय टीम दुनिया में कहीं भी जीत हासिल कर लेती। जब फैसला हुआ कि भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। तब काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। लेकिन अगर भारत ने पाकिस्तान में भी खेला होता तो वहां पर भी वो जीत हासिल करते। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीता था और एक भी मुकाबला नहीं गंवाया था। इसके बाद उन्होंने इसी तरह से बिना एक भी मैच गंवाए चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब जीता। इससे पता चलता है कि उनकी क्रिकेट में कितनी गहराई है और उनकी लीडरशिप क्वालिटी क्या है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार बेहतर खेल दिखाया। भारत ने अपने पांचों ही मुकाबले जीते और पाकिस्तान समेत कई सारी टीमों को हराया। इसी वजह से भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने में कामयाब रही।