वसीम अकरम ने मोहम्मद आमिर पर साधा निशाना, कहा कोच के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकता

वसीम अकरम और मोहम्मद आमिर
वसीम अकरम और मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अप्रत्यक्ष तौर पर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) पर निशाना साधा है। वसीम अकरम ने कहा कि जब कोई कोच का अपमान करता है तो उन्हें काफी गुस्सा आता है। उन्होंने कहा कि वो इसीलिए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं क्योंकि प्लेयर्स और फैंस काफी भला-बुरा कहते हैं।

वसीम अकरम की गिनती दुनिया के महानत तेज गेंदबाजों में होती है। उन्हें स्विंग का सुल्तान कहा जाता है। हालांकि इसके बावजूद वो पाकिस्तानी कोचिंग टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस बारे में उन्होंने कहा,

पहली बात तो ये कि अगर आप किसी भी इंटरनेशनल टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं तो फिर आपको कम से कम 200 से 250 दिन एक साल में देने होंगे। मुझे लगता है कि अपनी फैमिली से दूर रहते हुए मैं ये काम नहीं कर सकता । अगर किसी प्लेयर को वैसे कोई सलाह चाहिए तो वो मुझसे बात कर सकता है और मैं उसकी मदद करुंगा।

ये भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा सिर्फ स्विंग से काम नहीं चलेगा

वसीम अकरम ने कहा कि वो कोच के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं कर सकते

हाल ही में मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान टीम के कोच मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस पर सवाल उठाए थे। आमिर के मुताबिक उन्हें इन कोचों की तरफ से पूरा सपोर्ट नहीं मिला और उन्हें टॉर्चर किया गया। आमिर के इस बयान से वसीम अकरम काफी निराश हैं। उन्होंने कहा,

मैं बेवकूफ नहीं हूं कि जिस तरह से कुछ खिलाड़ी अपने कोच और सीनियर का अपमान करते हैं उसके बावजूद सोशल मीडिया चेक करूंगा। कोच मैदान में जाकर क्रिकेट नहीं खेलेंगे। ये खिलाड़ियों का काम है। एक कोच का काम सिर्फ प्लानिंग करना होता है और अगर टीम हार रही है तो फिर इसमें पूरी गलती सिर्फ उनकी ही नहीं होती है। मुझे कोचों के खिलाफ किसी भी तरह की बकवास पसंद नहीं है।

ये भी पढ़ें: "मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद नहीं है लेकिन मैं इसे ऋषभ पंत की वजह से देखता हूं"

Quick Links