Ashes 2023 : लॉर्ड्स टेस्ट में प्रदर्शनकारियों ने मचाया बवाल, जॉनी बेयरस्टो ने गोद में उठाकर किया बाहर

Neeraj
England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day One
England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day One

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट मैच आज से लॉर्ड्स में शुरू हुआ जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी चुनी। इस मैच के शुरू होने के कुछ ही समय बाद दो प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया जिसकी वजह से बाद में पुलिस को मैदान पर आकर मामले को संभाला पड़ा।

दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन के दूसरे ओवर में 'जस्ट स्टॉप ऑयल' समूह के दो प्रदर्शनकारियों ने मैदान में घुस गए। जलवायु परिवर्तन से जुड़े इन प्रदर्शनकारियों के कारण थोड़ी देर खेल भी बाधित हुआ। इन्होंने ऑरेंज पाउडर का पेंट लेकर पिच पर हमला किया लेकिन खिलाड़ियों और सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हें स्ट्रिप तक पहुंचने नहीं दिया। मेजबान टीम के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) , डेविड वॉर्नर (David Warner) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आगे आए और उन्होंने दोनों प्रदर्शनकारियों को रोका।

इन प्रदर्शनकारियों ने जस्ट स्टॉप ऑयल समूह की टी-शर्ट्स पहन रखी थीं। ग्रैंड स्टैंड्स को पार करते हुए पिच तक पहुंचने की कोशिश में थे। इसमें से एक को वॉर्नर और स्टोक्स ने रोक लिया, जबकि दूसरे को बेयरस्टो ने पकड़ने के बाद उठाकर मैदान से बाहर किया। बाद में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। इस बीच एमसीसी ग्राउंडस्टाफ ने आकर आउटफील्ड पर गिरे पाउडर पेंट को मशीनों की मदद से हटाया। बेयरस्टो को नई ड्रेस पहनने के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर जाना पड़ा। इस बाधा के चलते खेल में कुल मिलाकर लगभग छह मिनट की देरी हुई।

गौरतलब है कि जस्ट स्टॉप ऑयल जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण को बचाने वाले कुछ लोगों का एक संगठन है। यूके के इस संगठन ने पिछले 18 महीनों में ब्रिटेन में प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच, रग्बी यूनियन के प्रीमियरशिप के फाइनल और विश्व स्नूकर चैंपियनशिप सहित कई अहम मुकाबलों को अपने प्रदर्शन के जरिये बाधित किया है। इन प्रदर्शनकारियों का मुख्य मकसद ब्रिटिश सरकार को नए ईंधन की लाइसेंसिंग और उत्पादन से रोकना है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications