पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) वर्तमान समय में न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस बीच 31 दिसंबर को पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टीम के नंबर एक फैन से मिलने अस्पताल पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने फैन को अपनी कैप भी तोहफे के तौर पर दी। इस मुलाकात का वीडियो पीसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये साझा किया है।
बता दें कि अस्पताल के बेड पर लेटा यह छोटा लड़का उस समय खुश हो उठा जब उसने बाबर आजम को मास्क लगाए अपने पास बैठे देखा। इस दौरान वहां मौजूद स्टाफ भी काफी खुश दिखाई दे रहा था। लड़के ने बताया कि वह मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और शाहीन अफरीदी को फॉलो करता है। इस पाकिस्तानी फैन को इस बात की भी जानकारी थी कि PSL के आगामी सीजन में बाबर पेशावर जाल्मी की कप्तानी करते हुए दिखेंगे, इस दौरान टीम के पूर्व कप्तान वहाब रियाज भी उनके साथ खेलेंगे।
जैसे ही बाबर को पता चला कि लड़का रिजवान का भी फैन है तो उन्होंने उससे पूछा रिजवान से बात करोगे तो लड़के ने अपना सिर हिलाया। बाबर ने भी बिना समय गंवाए अपनी जेब से फ़ोन निकाला और वीडियो कॉल के जरिये फैन की रिजवान से बात करवाई। फैन ने खुलासा किया कि वो हमेशा दुआ करता है कि उनकी टीम हर टूर्नामेंट में जीत हासिल करे। फैन ने यह भी बताया कि जब 2021 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में मैथ्यू वेड ने तीन छक्के लगाकर हमारी टीम को हरा दिया था तब उसकी आँखों से आंसू आ गए थे।
फैन ने यह भी बताया कि जब हर मैच में आप बल्लेबाजी के लिए आते थे तो उसे कैसे चिढ़ाया जाता था। प्रशंसक ने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि वह उनसे और रिजवान से मिलकर बहुत खुश है। मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी कप्तान ने नन्हें फैन की सलामती की दुआ भी मांगी।
वहीं बात करें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज की तो पहला मैच ड्रा रहा था। सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जनवरी से खेला जाना है।