ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 2023 में भी वॉर्नर अपनी इसी शानदार फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे। जैसा कि सब जानते हैं कि वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस के लिए वो मजेदार वीडियो साझा करते रहते हैं। नए साल की शुरुआत में भी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी बेटी संग एक मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में वॉर्नर और इवी डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को इंस्टग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
ओह डिअर, हम वापस आ गए।
36 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में नाबाद 200 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत मेजबानों ने मेहमान टीम को मैच में एक पारी और 182 रनों से मात दी थी। तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला 4 जनवरी से खेला जाना है।
"मेरे लिए अतिरिक्त प्रेरणा भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में जीत है" - डेविड वॉर्नर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद वॉर्नर के हौसले बुलंद हैं। वॉर्नर अब भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं और उसमें वो टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं।
उन्होंने पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में कहा,
मेरे लिए अतिरिक्त प्रेरणा भारत में जीत और इंग्लैंड में पूरी तरह से श्रृंखला जीतना है। मुझे कोच और चयनकर्ताओं ने कहा है कि वे चाहते हैं कि मैं वहां रहूं। मुझे अभी भी पता है कि मैं टीम में क्या ऊर्जा ला सकता हूं। काश तुम मुझे मेरी उम्र बताना बंद कर देते। मुझे नहीं लगता मैं 36 साल का हूँ।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि वह अपने टेस्ट करियर को लेकर चिंतित थे, लेकिन रनों को लेकर उनके अंदर भूख थी और ट्रैक पर वापस आने के लिए दृढ़ थे। उन्होंने कहा,
क्या संदेह थे? हाँ, अवश्य ही मेरे मन में संदेह थे। लेकिन मेरे लिए यह सिर्फ वहां जाने और यह जानने के बारे में था कि मेरे पास अभी भी वह भूख और दृढ़ संकल्प है क्योंकि हर बार जब मैं अभ्यास करता हूं तो मुझे वह मिल जाता है।