इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच हो रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में टॉस के दौरान टूर्नामेंट में एक बार फिर मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फैंस के निशाने पर रहे, जिसके बाद मैदान पर मौजूद प्रेजेंटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को फैंस को सही से व्यवहार करने की हिदायत देते देखा गया।
बता दें कि आईपीएल के इस सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने गुजरात टाइटंस से कैश ट्रेड के जरिये हार्दिक पांड्या को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया था और रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तानी सौंप दी थी। मुंबई के ज्यादातर फैंस फ्रेंचाइजी के इस फैसले से काफी नाराज हुए थे और यही वजह है कि पांड्या को मुंबई के फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, इससे पहले अहमदाबाद में जब मुंबई ने इस सीजन का अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेला था, तो वहां जीटी के फैंस ने उन्हें काफी ज्यादा बू किया था। हालाँकि, पांड्या की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं सामने आई थी।
सोमवार को टूर्नामेंट के 14वें मैच जब प्रेजेंटर संजय मांजरेकर ने टॉस के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में पांड्या का दर्शकों से परिचय करवाया, तो फैंस एमआई के नए कप्तान को बू करते दिखाई दिए। इसके बाद मांजरेकर ने स्थिति को सँभालने के लिए फैंस से सही से व्यवहार करने के लिए कहा। इस दौरान फैंस 'रोहित-रोहित' भी चिल्लाते दिखाई दिए। वहीं, पांड्या मुस्कुराते हुए नजर आये।
आप भी देखें यह वीडियो:
मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, जिसे ट्रेंट बोल्ट ने बिल्कुल सही साबित किया और खबर लिखे जाने तक मुंबई की टीम रोहित शर्मा समेत चार अहम विकेट गंवा चुकी थी।