CWC 2023 : चेन्नई में दिखी बाबर आज़म के लिए फैंस की दीवानगी, बल्लेबाजी के लिए आने पर लगे उनके नाम के नारे, देखें वीडियो  

cricket cover image

वर्ल्ड कप (World Cup 223) का आज 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में बाबर आज़म (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) ने अब्दुल्लाह शफीक (58) और बाबर की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाये। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान चेन्नई के फैंस ने खास अंदाज में पाकिस्तानी कप्तान का स्वागत किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Ad

इमाम-उल-हक के विकेट रूप में 56 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा। इसके बाद, 29 वर्षीय बाबर आज़म मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान जब वह मैदान पर आये, तो फैंस 'बाबर-बाबर' के नारे लगाते दिखाई दिए।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

वहीं, बाबर ने भी फैंस को निराश नहीं किया और 92 गेंदों में 74 बनाये, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा अर्धशतक रहा। पहला अर्धशतक उन्होंने भारत के विरुद्ध जड़ा था, जिसमें पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त मिली थी। वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज अभी तक अपने रंग में नजर नहीं आया है। बाबर ने अब तक खेले पांच मैचों में 31.40 की औसत से 157 रन बनाये हैं।

टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन और कप्तानी से पाकिस्तानी फैंस उनसे काफी नाराज दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फैंस को उम्मीद थी कि वह विराट कोहली की तरह जिम्मेदारी वाली पारी खेलकर टीम को जीत दिलाएंगे, लेकिन वो 18 रन ही बना पाए थे।

मैच के बाद, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बाबर को दबाव की स्थिति में टारगेट चेज करने की कला को विराट कोहली से सीखने की सलाह भी दी थी। हालाँकि, आज पाकिस्तानी फैंस अपने कप्तान की बढ़िया पारी से जरूर खुश होंगे। अब देखने वाली बात होगी कि उनकी यह पारी टीम के काम आती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications