पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वो बाबर आजम (Babar Azam) और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट चटकना चाहते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। रउफ ने इंटरव्यू के दौरान जो बातें कहीं थी उसे वो पूरा करते हुए भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग के 23वें मैच में रउफ ने बाबर आजम का विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की और अपनी इच्छा को पूरा किया। इस मुकाबले में दाएं हाथ के गेंदबाज ने पेशावर जल्मी के कप्तान को कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा।
बाबर आजम का विकेट लेने के बाद रउफ ने आसमान की ओर देखकर इसका जश्न मनाया। पाकिस्तान सुपर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये इसका वीडियो साझा किया है।
बता दें कि, इस मुकाबले में बाबर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 50 रन बनाये, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं, अगर इस मुकाबले की बात करें तो पेशावर जल्मी ने पहले खेलते हुए 19.3 ओवरों में 207 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाबी पारी में लाहौर कलंदर्स की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 172 रनों पर सिमट गई और लाहौर ने 35 रनों से मैच जीत लिया।
26 फरवरी को हारिस रउफ ने बाबर आजम से कही थी ये बात
गौरतलब है कि पिछले महीने 26 फरवरी को हारिस रउफ ने बाबर आजम से बातचीत के दौरान खुलासा करते हुए कहा था, 'जो मर्जी हो जाए मुझे आपका विकेट निकालना है। एक विराट कोहली बचे हैं और आप बचे हैं। एक केन विलियमसन स्लिप में दो-तीन बार बच गए हैं। ये तीन-चार प्लेयर मेरे दिमाग में हैं।'
इस पर बाबर ने कहा था कि, 'आप मुझे प्रैक्टिस सेशन में कई बार आउट कर चुके हो। आप उन पर विचार क्यों नहीं करते।' इसके बाद गेंदबाज ने कहा, 'नेट्स में नहीं मुझे आपका विकेट मैच में चाहिए।' इसे सुनकर वहां मौजूद खिलाड़ी और बाबर ठहाके लगाकर हंसने लगे थे।