CWC 2023 : अफगानिस्तान की जीत के बाद फिर झूमे इरफान पठान, हरभजन सिंह ने भी लगाए ठुमके, देखें वीडियो 

Photo Courtesy: Irfan Pathan Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Irfan Pathan Instagram Snapshots

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 30वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका (AFG vs SL) के खिलाफ 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में यह उनकी तीसरी जीत है। इस जीत के बाद, मैदान पर मौजूद अफगान टीम के फैंस और खिलाड़ी काफी खुश नजर आये और सभी मैदान पर जश्न मनाते दिखे। वहीं, मैच के बाद एक बार फिर इरफान पठान (Irfan Pathan) अफगान टीम की जीत पर नाचते दिखे और इस बार पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी उनका साथ दिया।

Ad

अफगानिस्तान की इस जीत पर मैच में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने स्टूडियो में ही डांस करना शुरू कर दिया। भज्जी ने भी उनका पूरा साथ निभाया और दोनों ख़ुशी में झूमते दिखे। 39 वर्षीय पठान ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा,

अफगानियों की एक और शानदार जीत। तीसरी जीत के लिए टीम को बधाई। अफगानिस्तान ने तीन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन टीमों को हराया है।
Ad

गौरतलब है कि इससे पहले जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी, तब पठान ने मैदान पर ही राशिद खान के साथ मिलकर नाचना शुरू कर दिया था। उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था। पाकिस्तानी फैंस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर के इस रवैये से काफी खफा भी दिखे थे।

वहीं, इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 241 रनों पर ढेर हो गई। अफगान टीम के जबरदस्त गेंदबाजी आक्रमण के सामने श्रीलंका बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।

जवाबी पारी में अफगानिस्तान ने रहमत शाह (62), कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी (58*) और अजमतुल्लाह ओमरज़ई (73*) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से इस टारगेट को 45.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद अफगान टीम अंक तालिका में छह अंकों के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। हश्मतुल्लाह शाहिदी की टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications