चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 23 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेला गया, जिसमें हश्मतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगान टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली जीत है। वहीं, मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) काफी खुश नजर आये और उन्होंने अफगानिस्तान के प्रमुख लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के साथ नाचते हुए इस जीत का जोरदार जश्न मनाते नजर आये।
बता दें कि 38 वर्षीय इरफान टूर्नामेंट में बतौर हिंदी कमेंटेटर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। सोमवार को जब अफगान टीम ने बाबर आज़म की नेतृत्व वाली पाक टीम के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की, तो अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आये। दाएं हाथ के प्रमुख ऑलराउंडर राशिद खान टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर स्टेडियम में घूमते हुए, चेन्नई के फैंस को उनकी टीम के प्रति दिखाए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त कर रहे थे।
उसी दौरान इरफान स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन सप्रू से मैच को लेकर बातचीत कर रहे होते हैं। तभी राशिद को देखकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर माइक हाथ में लिए उनके साथ मिलकर नाचने लगते हैं और फिर उन्हें गले लगाकर जीत की बधाई देते हैं। इस वाकये का वीडियो पठान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,
और मैंने अपना वादा पूरा किया। राशिद खान ने मुझसे कहा कि वे फिर से जीतेंगे और मैंने उनसे कहा कि मैं फिर से नृत्य करूंगा।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में चेज किया सबसे बड़ा टारगेट
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्लाह शफीक (58) और कप्तान बाबर आज़म (74) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 7 विकेट गंवाकर 282 रन बनाये। जवाबी पारी में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रहमानुल्लाह गुरबाज (65), इब्राहिम जादरान (87), रहमत शाह (77*) और हश्मतुल्लाह शाहिदी (48*) ने बेहतरीन पारियां खेलीं, जिसके दम पर अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर छह गेंदें शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।